
पिछले कुछ समय से परमानेंट मेकअप का ट्रेंड काफी जोरों पर हैं। लिप टिंट एक परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट है, जिसे आजकल बहुत बड़ी संख्या में सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोग भी करवाना प्रेफर करते हैं। समय की कमी के वजह से रोज-रोज मेकअप करना एक बड़ा ही टाइम टेकिंग और बोझिल काम हो जाता है। उसमें भी दिनभर फ्रेश दिखने कि लिये बार-बार मेकअप को टचअप भी करना पड़ता है। इन सबसे बचने के लिये अब ज्यादातर लोग परमानेंट मेकअप का सहारा लेते हैं। इससे दिनभर मेकअप करने और उसे निकालने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है। अपने इसी खूबी के चलते आने वाले समय में परमानेंट मेकअप का चलन और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। ऐसे में लिप टिंट कोर्स जो कि परमानेंट मेकअप का ही पार्ट है इसे करके ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है। आज इस लेख में हम दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी यानि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाये जाने वाले लिप टिंट कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स एक सेमी-परमानेंट लिप मेकअप कोर्स है। ये लिप्स को इवन टोन बनाती है और साथ ही इसें नैचुरली टिंटेड लुक देती है। इस प्रोसीजर में जो भी लिप टिंट यूज किया जाता है वो क्लाइंट का मन पसंद रंग होता है। इस ट्रीटमेंट के बाद क्लाइंट को नो मेकअप मेकअप लुक मिलता है। इस ट्रीटमेंट को लेने के बाद रोज लिपस्टिक लगाने और दिनभर टचअप करने का झंझट पूरी तरह से खत्म हो जाता है। आप हर रोज खूबसूरत और टिंटेड लिप्स के साथ उठते हैं। कोर्स में आपको लिप टिंट के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिस दोनों ही कराया जाता है। साथ ही लिप्स एनाटॉमी, लिप टिंट ट्रीटमेंट में यूज होने वाले मशीन और टूल्स के बारे में, उनको सही तरिके से यूज करना सीखाया जाता है, सही टिंट और पिग्मेंट का सेलेक्शन करना, नीडल्स को सही से इंजेक्ट करना, लिप टिंट प्रोसीजर शुरु करने से पहले और खत्म करने के बाद प्रॉपर सैनेटाइजेशन का तरिका, क्लाइंट हैंडलिंग और कंसल्टेशन देना, बिफोर एंड आफ्टर केयर के बारे में, हाइजिन मेंटेंन करना और सबसे जरुरी सैलून मैनेजमेंट। ये सभी महत्वपूर्ण चीजें इस कोर्स के अंदर स्टूडेंट को सीखाया जाता है।
लिप टिंट कोर्स की अवधि और फीस अलग-अलग एकेडमी में अलग-अलग होती है, जो कि 1 दिन से लेकर 5 या 7 दिन तक की हो सकती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सर्टिफिकेशन इन लिप टिंट कोर्स की अवधि 3 दिन की होती है। वहीं कोर्स फीस 60,000 रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद केवल 30,000 रुपये हो जाती है। इस अवधि में छात्रों को लिप टिंट ट्रीटमेंट से जुड़ी हर टेक्निक को हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के लिप टिंट कोर्स अथवा किसी भी अन्य ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोर्स और एडमिशन प्रॉसेस के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप चाहें तो मेरीबिंदिया मेकअप एकेडमी में विजिट भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के दो ब्रांचेज हैं जिनमें एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली में राजौरी गार्डेन में स्थित है। आप इनमें से किसी भी शाखा में जाकर अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा है यहाँ आपको हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स के अंडर ज्यादा से ज्यादा हैंड टू हैंड प्रैक्टिस कराया जाता है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से आपको कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा मिलता है कि यहाँ प्रैक्टिस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जिससे कोर्स पूरा करने के बाद छात्र अपने काम में एकदम परफेक्ट हो जाते हैं और उनसे अपने काम को लेकर किसी तरिके की गलती होने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है। यही वजह है कि यहाँ से किसी भी ब्यूटी रिलेटेड कोईस को करने के बाद छात्र अपने काम में एकदम माहिर हो जाते हैं जिसका सारा श्रेय यहाँ के ट्रेनर्स द्वारा कराये जाने लगातार हैंड डू हैंड प्रैक्टिस सेशन्स को जाता है। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस करने के लिये लाइव मॉडल्स तक की व्यवस्था की जाती है। साथ कोर्स में लगने वाले सारे प्रोडक्ट्स को भी एकेडमी के द्वारा ही छात्रों को प्रोवाइड कराया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स करने के बाद आप किसी भी मेकअप स्टूडियो को जॉइन कर सकते हैं। साथ ही कई बड़े स्किन क्लिनिक्स है जहाँ लिप टिंट टेक्निशियन्स की जरुरत होती है। बड़े-बड़े सैलून में भी लिप टिंट ट्रीटमेंट दिया जाता है जिसके लिये लिप टिंट एक्सपर्ट्स की जरुरत होती है, आप इन सैलून के साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं। फुल टाइम काम करने का ऑप्शन तो हमेशा आपके पास रहेगा ही लेकिन सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स करने के बाद अगर आप फुल टाइम जॉब नहीं करना चाहते तो आप इसमें फ्रीलांस के तौर पर भी काम करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। विदेशों में लिप टिंट ट्रीटमेंट कराना या कोई भी परमानेंट मेंकअप प्रोसीजर लेना आम बात है ऐसे में आपके पास इस कोर्स को पूरा करने के बाद विदेशों में काम करने के मौके भी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो अपना खुद का सैलून भी खोल सकते हैं। अगर आप पहले से ही मेकअप आर्टिस्ट हैं तो ये कोर्स करने के बाद आप अपने कैरियर की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं, क्योंकि आने वाले सालों में परमानेंट मेकअप का मार्केट और भी ज्यादा बढ़ने वाला है और ये एक ट्रेंड मात्र ना रहके स्थायी मेकअप का एक विकल्प बन जाएगा।
अगर आप ब्यूटी थेरेपिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट या फिर कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं और अपने करियर को और भी ऊँचाई पर ले जाना चाहते हैं तो लिप टिंट कोर्स करने के बाद आपका सैलेरी बढ़ने के साथ ही साथ आपके पास काम के नये अवसर भी बढ़ेगें। अगर आपका खुद का सैलून या ब्यूटी पार्लर है तब भी ये कोर्स करना आपके लिये फायदेमंद हैं। इससे आप अपने कस्टमर और इनकम दोनों ही बढ़ा सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स पूरा करने के बाद आप एक सर्टिफाइड लिप टिंट ट्रीटमेंट स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। जो कि लिप टिंट ट्रीटमेंट से जुड़े काम में माहिर होते हैं। इसके अलावा भी इसमें प्रशिक्षित लोगों के लिये करियर के कई अवसर मौजूद हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सभी कोर्सेज हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही कराया जाता है, जिनके पास सालों का अनुभव होता है। इसके साथ ही सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। यहाँ एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर तरह की सुविधा देने को प्रयासरत रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेज डिजाइन की गई हैं जिससे कोई भी इन कोर्सेज को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिया एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा देती हैं जो कि 6,9,12 और 18 महिने तक की कराई जा सकती है ताकि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं। यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
प्लेसमेंट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा देती है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता देते हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिया की टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। ऐसे में अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027