
अगर आप एक स्किन स्पेशलिस्ट या फिर कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं और अपने करियर में ग्रो करना चाहते हैं। या फिर आप एक न्यूकमर हैं और ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं। ऐसे में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हाइड्रा फेशियल कोर्स करना आपके लिये बेहतर चॉइस हो सकती है। इस लेख में हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाये जाने वाले हाइड्रा फेशियल कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। साथ ही हम आपको कोर्स की फीस, अवधि और प्लेंसमेंट के बारे में भी बताने वाले हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हाइड्रा फेशियल कोर्स में आपको स्किन एनाटॉमी, स्किन कंसंल्टेशन एंड एनालिसिस, स्किन टाइप्स, इंडिकेशन्स एंड कॉन्ट्राइंडिकेशन, क्लाइंट प्रेपरेशन, ट्रॉली सेटिंग, स्टेप्स ऑफ हाइड्रा फेशियल, बेनिफिट्स एंड इफेक्ट्स, कंसंल्टेशन प्रॉसेस, होम केयर एडवाइज, स्टेरिलाइजेशन एंड डिसइन्फेशन, लर्निंग हाईलाइट्स- क्वाऑलिफाइड एंड एक्सपीरियेंस्ड फैकल्टी, पॉजिटिव लर्निंग एनवाइरन्मेंट, प्रोडक्ट्स प्रोवाइडेट बाई इंस्टिट्यूट फॉर प्रैक्टिस, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग ऑन डमी एंड लाइव मॉडल
सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स की अवधि अलग-अलग ब्यूटी एकेडमी में अलग-अलग होती है जो कि 2 दिन से लेकर 5 दिन तक का हो सकता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाइड्रा फेशियल कोर्स की अवधि 3 दिन की है। वहीं कोर्स फीस की बात करें तो यह 60,000 रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद केवल 30,000 रुपये हो जाती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के किसी भी ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आप पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप चाहें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में विजिट भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के दो ब्रांचेज हैं जिनमें एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली में राजौरी गार्डेन में स्थित है। आप इनमें से किसी भी शाखा में जाकर अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
प्लेसमेंट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा देती है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता देते हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिंया की टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है। यहाँ से कोई भी कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी में छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है यहाँ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा हाई क्वॉलिटी क्लासेस कराई जाती है। छात्रों को यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेस दी जाती है।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी में सभी कोर्सेज हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही कराया जाता है, जिनके पास सालों का अनुभव होता है। इसके साथ ही सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। यहाँ एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेज डिजाइन की गई हैं जिससे कि जो भी चाहे इन कोर्सेज को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती है। जो कि 6,9,12 और 18 महिने तक की कराई जा सकती है। ताकि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से रह ना जाए। मेरीबिंदंया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं।
हाइड्रा फेशियल कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े सैलून और स्किन क्लिनिक्स में काम कर सकते है। यदि आप एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं या फिर स्किन थेरेपिस्ट हैं और अपने प्रोफाइल में कुछ एक्सट्रा एड-ऑन करना चाहते हैं तो हाइड्रा फेशियल कोर्स करना आपके लिये बेस्ट है। इस कोर्स को करने के बाद यकिनन आप अपने करियर में ग्रोथ करेंगे। साथ ही हाइड्रा फेशियल जैसी सर्विस के लिये आप क्लाइंट्स से अच्छे-खासे पैसे चार्ज कर अपनी इनकम भी बढ़ा सकते हैं। ऐसे लोगों को जिनका ब्यूटी इंडस्ट्री अथवा स्किन केयर के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना है। वो हाइड्रा फेशियल कोर्स करके स्किन केयर के फिल्ड में काम कर सकते हैं। किसी भी बड़े सैलून और स्पा को जॉइन कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको फुल टाइम और फ्रीलांस दोनों ही तरिके से काम करने का मौका मिलता है। आप अपना ब्यूटी सैलून खोल सकते हैं। इसके अलावा ब्यूटी एकेडमी और स्कूल में स्टूडेंट्स को सीखा भी सकते हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027