
भारत में स्किन केयर में करियर की बात करें तो यह क्षेत्र बहुत ही बड़ा है और दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से स्किन केयर एक्सपर्ट्स और स्किन स्पेशलिस्ट की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। अगर आपकी रुचि स्किन केयर में है तो बेसिक स्किन कोर्स करके आप ब्यूटी इंडस्टी में एक अच्छा करियर बना सकते हैं। बात करें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बेसिक स्किन कोर्स की तो यह कोर्स खासकर बिगिनर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। खासकर ऐसे लोगों को जिनका स्किन केयर के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना है उनके लिये बेसिक स्किन कोर्स करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। यह कोर्स थ्योरी के साथ ही साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर आधारित होता है, जिससे की इस कोर्स को करने वाले स्टूडेट्स को स्किन से जुड़ी सारी बेसिक नॉलेज हो जाए। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को किसी भी कोर्स को चुनने की पूरी आजादी दोेती है। साथ ही उन्हें ये विश्वास भी दिलाती है कि आपने जिस भी कोर्स के लिये आवेदन किया है उस में लगने वाले आपके पैसे कहीं से भी व्यर्थ नहीं जाने वाले है। आप जितना फीस देते हैं उससे कहीं ज्यादा आपको यहाँ सीखने को मिलता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और मास्टर्स लेवल सभी तरिके के स्किन कोर्स करवाये जाते हैं। इस लेख में हम दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाये जाने वाले बेसिक स्किन कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
लेवल-1 बेसिक स्किन के अन्तर्गत- एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी थ्योरी, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग एंड क्लाइंट रिक्वायरमेंट, प्रोडक्ट नॉलेज, प्रोफेशनल एथिक्स, हाइजिन, प्रोफेशनल आउटलुक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्टेरिलाइजेशन एंड सैनिटाइजेशन, क्लींजिंग प्रॉसेस, स्किन एनालिसिस में टाइप ऑफ स्किन एंड स्किन डिसऑर्डर, मास्क इनग्रीडिएंट एंड देयर इफेक्ट, नेल एनाटॉमी, नेल डिजिजेज एंड जिसऑर्डर, पीएच स्केल एंड एसिड मैंटल, कॉन्सेप्ट अंडरस्टैंडिंग एंड प्रैक्टिकल, ब्लीचिंग एंड डी-टैन, क्लींजिंग प्रोसिजर, स्किन टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग, एक्सफोलिएशन एंड स्क्रबिंग प्रॉसेस, स्टीमिंग एंड वैपोजोन स्टेप बाई स्टेप, प्रीपरेशन फॉर अ फेशियल, फेशियल मसाज स्टेप्स, फाइव क्लसिकल मूवमेंट्स ऑफ मसाज, शेपिंग ऑफ आईब्रोज, वैक्सिंग (फुल बॉडी) , मैनिक्योर पेडिक्योर बेसिक, वाइंडिंग एंड रैपिंग दी वर्क एरिया
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में बेसिक स्किन कोर्स की अवधि 30 दिन यानि कि एक महीने की होती है। वहीं अगर कोर्स फीस की बात करें तो ये 35 हजार रुपये से शुरु होकर 60 हजार रुपये तक होती है। क्लासेज की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सभी कोर्सेज में डेली 3 घंटे की क्लास होती है, जो कि हफ्ते में 5 दिन यानि कि सोमवार से शुक्रवार तक होती है। इसके अलावा अगर आप वर्किंग हैं और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्किन, हेयर, मेकअप या फिर न्यूट्रिशियन अथवा डाइटिशियन से जुड़ा कोई भी कोर्स करना चहते हैं तो आप वीकेंड क्लासेज का चुनाव भी कर सकते हैं। इसमें आपको विकल्प दिया जाता ही कि सप्ताह के 5 दिन के बजाय केवल सप्ताहांत को यानि शनिवार और रविवार को क्लास कर सकते हैं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकडेमी एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स के सहूलियत को ध्यान में रखकर इस तरिके से वीकेंड क्लासेस प्रोवाइड करती है जिससे छात्रों को अपने रोजमर्रा के कामों को बाधित किये बिना ज्यादा से ज्यादा सीखने का मौका मिल सके।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बेसिक स्किन कोर्स अथवा किसी भी अन्य ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोर्सेज और एडमिशन प्रॉसेस के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप चाहें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में विजिट भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के दो ब्रांचेज हैं जिनमें एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली में राजौरी गार्डेन में स्थित है। आप इनमें से किसी भी शाखा में जाकर अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सभी कोर्सेज हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही कराया जाता है, जिनके पास सालों का अनुभव होता है। इसके साथ ही सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। यहाँ एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर तरह की सुविधा देने को प्रयासरत रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेज डिजाइन किये गये हैं जिससे कोई भी इन कोर्सेज को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा देती हैं जो कि 6,9,12 और 18 महिने तक की कराई जा सकती है ताकि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं। यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
प्लेसमेंट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा देती है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता देते हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिया की टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। ऐसे में अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027