दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में सर्टिफिकेट सीखें | Learn Certificate in Cosmetology Course from Meribindiya International Academy, Delhi’s best beauty academy

दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी, मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में सर्टिफिकेट सीखें।

ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये ज्यादातर लोग कॉस्मटोलॉजी कोर्स को ही चुनते हैं। कॉस्मेटोलॉजी से जुड़े कोर्सेज में हेयर, स्किन, मेकअप और नेल्स इन सभी मुख्य टॉपिक्स को कवर किया जाता है। ऐसे में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद स्किन, मेकअप और हेयर से जुड़े अलग-अलग कोर्सेज करने की जरुरत नहीं रह जाती है। इसी वजह से ज्यादातर स्टूडेंट्स कॉस्मेटोलॉजी कोर्स को करना पसंद करते हैं। अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं तो दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी एकेडमी, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें। 

सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स डिटेल्स

सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में स्टूडेंट्स को पहले लेवल-1 बेसिक मेकअप सीखाया जाता है। इसके साथ ही लेवल-1 बेसिक स्किन कोर्स और लेवल-2 एडवांस स्किन कोर्स करवाते हैं। लेवल-3 स्पा थेरेपी कोर्स और लेवल-1 हेयर स्टाइलिंग भी सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में सीखाया जाता है। कोर्स डिटेल्स नीचे दिया गया है। 

लेवल-1 बेसिक मेकअप- व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, मेकअप थ्योरी, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, स्किन केयर एंड हाइजिन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ मेकअप टेक्निक, डिफरेंट टाइप्स ऑफ प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, डिफरेंट फेस शेप्स एंड स्ट्रक्चर, फीचर एलहैंसमेंट टेक्निक्स, मेकअप कंसलटेशन, अप्लाईंग फाउंडेशन/कंसीलिंग, लिपस्टिक एप्लिकेशन, अप्लाईंग आईशैडो एंड ब्लशर, वर्किंग विथ हाईलाइट एंट कॉन्टूरिंग, सारी एंड चुन्नी ड्रेपिंग, नैचुरल मेकअप, प्री-वेडिंग शूट मेकअप, कॉरपोरेट मेकअप, डे मेकअप, न्यूड मेकअप, नाइट मेकअप, कॉकटेल मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप, फेस्टिवल्स मेकअप

लेवल-1 बेसिक स्किन- एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी थ्योरी, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग एंड क्लाइंट रिक्वायरमेंट, प्रोडक्ट नॉलेज, प्रोफेशनल एथिक्स, हाइजिन, प्रोफेशनल आउटलुक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्टेरिलाइजेशन एंड सैनिटाइजेशन, क्लींजिंग प्रॉसेस, स्किन एनालिसिस में टाइप ऑफ स्किन एंड स्किन डिसऑर्डर, मास्क इनग्रीडिएंट एंड देयर इफेक्ट, नेल एनाटॉमी, नेल डिजिजेज एंड जिसऑर्डर, पीएच स्केल एंड एसिड मैंटल, कॉन्सेप्ट अंडरस्टैंडिंग एंड प्रैक्टिकल, ब्लीचिंग एंड डी-टैन, क्लींजिंग प्रोसिजर, स्किन टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग, एक्सफोलिएशन एंड स्क्रबिंग प्रॉसेस, स्टीमिंग एंड वैपोजोन स्टेप बाई स्टेप, प्रीपरेशन फॉर अ फेशियल, फेशियल मसाज स्टेप्स, फाइव क्लसिकल मूवमेंट्स ऑफ मसाज, शेपिंग ऑफ आईब्रोज, वैक्सिंग (फुल बॉडी) , मैनिक्योर पेडिक्योर बेसिक, वाइंडिंग एंड रैपिंग दी वर्क एरिया

लेवल-2 एडवांस स्किन कोर्स- प्रोफेशनल आउट लुक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्टेरिलाइजेशन एंड सैनिटाइजेशन, क्लीजिंग प्रॉसेस, केमिकल इनग्रीडिएंट, फंडामेंटल ऑफ इलेक्ट्रीसिटी, सेफ्टी प्रीकॉशन्स, डेन्जर्स, स्टेरिलाइजेशन, वर्किंग ऑफ दी मशीन, मोटर प्वॉइंट्स, फेशियल मसल्स, ब्रशिंग एंड ब्रश स्टेरिलाइजेशन, फेशियल गाल्वोनिक- डिसइनक्रस्टेशन/लॉनिजेशन, हाई फ्रिक्वेन्सी- डायरेक्ट/इनडायरेक्ट, फेशियल फेरैडिक+थर्मो हर्ब, ऑर्गेनिक फ्रुट फेशियल, एक्ने ट्रीटमेंट, पिग्मेंटेशन ट्रीटमेंट, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट, रिका वैक्स फुल बॉडी, ब्राजिलियन वैक्स, फुल बॉडी ब्लीच एंड़ डी-टैन, बॉडी पॉलिशिंग, पैराफीन वैक्स मैनिक्योर/पेडिक्योर

लेवल-3 स्पा थेरेपी कोर्स- अरोमा ऑइल थेरेपी, अरोमा ऑइल थेरेपी थ्योरी, बॉडी मसाज स्टेप्स, स्विडिश बॉडी मसाज

लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग कोर्स- थ्योरी एंड प्रोडक्ट नॉलेज, सेक्शन नेम्स ड टूल्स नॉलेज, एडवांस प्रोडक्ट नॉलेज, हेयर केयर नॉलेज, स्ट्रेट ड्राई, आउट कर्ल्स एंड इन कर्ल्स डेमो, नॉलेज ऑफ फेस शेप्स, आयनिंग स्ट्रेट, आउट कर्ल्स एंड टॉंन्ग कर्ल्स डेमो, वेल्क्रो करवाया जाता है।

सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि और फीस

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि 6 महिने की होती है। वहीं कोर्स फीस की बात करें तो यह 1,20,000 रुपये से लेकर 200000 रुपये तक है। मेरीबिंदिया एकेडमी से सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप एक कॉमेटोलॉजिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट अथवा हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर अपने करियर की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडमिशन प्रॉसेस

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स अथवा किसी भी अन्य ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोर्सेज और एडमिशन प्रॉसेस के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप चाहें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में विजिट भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के दो ब्रांचेज हैं जिनमें एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली में राजौरी गार्डेन में स्थित है। आप इनमें से किसी भी शाखा में जाकर अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। लाखों लोगों का मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स करने का सपना होता है। यहाँ से ब्यूटी कोर्सेज करने के कई फायदे हैं।  

भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सभी कोर्सेज हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही कराया जाता है, जिनके पास सालों का अनुभव होता है। इसके साथ ही सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। यहाँ एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का ईएमआई सिस्टम

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर तरह की सुविधा देने को प्रयासरत रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेज डिजाइन की गई हैं जिससे कोई भी इन कोर्सेज को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा देती हैं जो कि 6,9,12 और 18 महिने तक की कराई जा सकती है ताकि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं। यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। 

सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा

प्लेसमेंट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा देती है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता देते हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिया की टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। ऐसे में अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। 

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, 

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

Leave a Reply
© 2025 Meribindiya. All Rights Reserved. Designed by NXlogy