पोषण और आहार विज्ञान जिसे अंग्रेजी में न्यूट्रिशियन एंड डाइटेटिक्स भी कहा जाता है, करियर के लिहाज से ये एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। डाइटिशियन और न्यूट्रिशियन का कोर्स करने के बाद करियर के एक-दो नहीं बल्कि कई बेहतरिन विकल्प खुल जाते हैं। आजकल अलग-अलग संस्थानों में इससे जुड़े कई अलग-अलग तरिके के कोर्सेज करवाये जाते हैं। जिसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और मास्टर्स कोर्सेज शामिल है। आज इस लेख में हम आपको दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ सौंदर्य अकादमी, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाये जाने वाले डिप्लोमा इन न्यूट्रिशियन एंड डाइटेटिक्स कोर्स जिसे पोषण और आहार विज्ञान भी कहा जाता है, इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। डिप्लोमा इन न्यूट्रिशियन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के सिलेबस, कोर्स की अवधि, कोर्स फीस और साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एडमिशन प्रॉसेस के बारे में पूरी जानकारी के लिये इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
माड्यूल-1 फूड साइंस
बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ न्यूट्रिशियन
फूड एंड न्यूट्रिशियन एंड हेल्थ, कार्बोहाइड्रेट्स एंड वॉटर, प्रोटीन एंड लिपिड्स, विटामिन एंड मिनरल्स
बेसिक फूड ग्रुप
सीरियल्स एंड इट्स प्रोडक्ट्स, कार्बोहाइड्रेट्स एंड वॉटर, मिल्क एंड इट्स प्रोडक्ट्स, मील एंड इट्स प्रोडक्ट्स, पल्सेस एंड लेग्यूम्स, ग्रीन लिफी एंड अदर वेजिटेबल्स, फ्रुट्स, फैट्स एंड ऑयल्स
मॉड्यूल-2 बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ न्यूट्रिशियन
न्यूट्रिशिनल असेस्मेंट
एंथ्रोपोमेट्रिक पैरामीटर्स, बायोकेमिकल पैरामीटर्स, क्लीनिकल पैरामीटर्स, डायेट्री असेस्मेंट
कैलकुलेशन ऑफ कैलोरिज
हैरिस-बेनेडिक्ट फार्मूला फॉर बेसल एनर्जी, एक्सपेंडिटर (बीईई/बीएमआर), एक्वेशन एंड फैक्टर्स टू एस्टीमेट एक्चुल एनर्जी एक्सपेंडिटर, एक्वेशन फॉर प्रेडिक्टिंग बीएमआर ऑन अडल्ट्स, थर्मिक इफेक्ट टू फूड (टीईई)
मॉड्यूल-3 एनाटॉमी एंड फीजियोलॉजी
बेसिक यूनिट ऑफ लाइफ एंड प्रॉसेस
सेल्स, टिशूज, ऑर्गन एंड सिस्टम, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम, एक्स्क्रटॉरी सिस्टम, इंटेगुमेंटरी सिस्टम स्किन एंड इट्स डेरिवेटिव्स, मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम, रीप्रोडक्टिव सिस्टम, रेस्पिरेटरी सिस्टम, कॉर्डियोवैस्कुलर सिस्टम, एंडोक्राइन सिस्टम
मॉड्यूल:4 डाइटेटिक्स
न्यूट्रिशियन थ्रू लाइफ साइकल
डेफिनेशन एंड आरडीए, फंडामेंटल्स ऑफ मील्स प्लानिंग, न्यूट्रिशियन थ्रू लाइफ साइकल इनफन्सी, चाइल्डहुड, एल्डरली एडोलेसेन्स, अडल्टहुड, प्रेग्नेन्सी, लैक्टेशन
मील प्लानिंग
प्रिंसीपल्स ऑफ मील प्लानिंग एंड मील प्लानिंग फॉर अडल्ट
मील प्लानिंग फॉर प्रेगनेंट एंड लैक्टेटिंग वुमन, मील प्लानिंग फॉर स्कूल चाइल्ड एंड एडोलेसेंट
अलग-अलग एकेडमी में न्यूट्रिशियन एंड डाइटेटिक्स कोर्स की अवधि और फीस अलग-अलग होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाये जाने वाले डिप्लोमा इन न्यूट्रिशियन एंड डाइटेटिक्स कोर्स की अवधि एक साल की होती है। और वहीं कोर्स फीस की बात करें तो यह 90,000 रुपये से शुरु होकर 1,80,000 रुपये तक होती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के डिप्लोमा इन न्यूट्रिशियन एंड डाइटेटिक्स कोर्स अथवा किसी भी अन्य ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोर्स और एडमिशन प्रॉसेस के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप चाहें तो मेरीबिंदिया मेकअप एकेडमी में विजिट भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के दो ब्रांचेज हैं जिनमें एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली में राजौरी गार्डेन में स्थित है। आप इनमें से किसी भी शाखा में जाकर अपने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सभी कोर्सेज हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही कराया जाता है, जिनके पास सालों का अनुभव होता है। इसके साथ ही सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। यहाँ एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर तरह की सुविधा देने को प्रयासरत रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेज डिजाइन की गई हैं जिससे कोई भी इन कोर्सेज को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा देती हैं जो कि 6,9,12 और 18 महिने तक की कराई जा सकती है ताकि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं। यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
प्लेसमेंट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा देती है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता देते हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिया की टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। ऐसे में अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027