Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

बनें सर्टिफाइड माइक्रोब्लैडिंग एक्सपर्ट- जॉइन करें माइक्रोब्लैडिंग कोर्स मेरीबिंदिया एंटरनेशनल एकेडमी नोएडा में | Become a Certified Microblading Expert- Join Microblading Course at Meribindiya International Academy Noida

बनें सर्टिफाइड माइक्रोब्लैडिंग एक्सपर्ट- जॉइन करें माइक्रोब्लैडिंग कोर्स मेरीबिंदिया एंटरनेशनल एकेडमी नोएडा में

भरी-भरी और लम्बी भौहें हर किसी को पसंद होती हैं, लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है कि उनको नैचुरल आईब्रोज पतली और हल्की होती है। ऐसे लोगों को मेकअप का सहारा लेना पड़ता है अपने भौहों को सुंदर दिखाने के लिये, लेकिन मेकअप एक ऐसी चीज है जिसके लिये हर रोज समय निकालना पड़ता है जो कि आजकल के लिफस्टाइल में रोज-रोज मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन एक वरदान बन जाता है।

अगर आपको अपने लिये एक ऐसे करियर की तलाश है जो कुछ अलग हो और साथ ही जहाँ अर्निंग पोटेंशियल भी अच्छी हो तो आपके माइक्रोब्लैडिंग टेक्निशियन से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता है। माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की बात करें तो आजकल कई ऐसे ब्यूटी एकेडमी और संस्थान है जो माइक्रोब्लैडिंग का कोर्स कराने का दावा करते हैं लेकिन ज्यादातर इन दावों पर खरें नहीं उतरते हैं स्टूडेंट अपना समय और पैसा दोनों ही लगा देते हैं पर आखिर में उन्हें वो नॉलेज नहीं मिल पाती जो कि उनको इस फिल्ड में काम करने योग्य बनाये अथवा उनको जॉब दिलाए। ऐसे में सर्टिफाइड माइक्रोब्लैडिंग एक्सपर्ट बनने के लिये आप भारत के नम्बर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी पर भरोसा कर सकते हैं। यहाँ से माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन का कोर्स करने के बाद आप एक सर्टिफाइड माइक्रोब्लैडिंग एक्सपर्ट बन सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें

आप में से ज्यादातर लोग ये सोच रहें होंगे कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ब्यूटी कोर्स क्य़ों करें तो हम आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। इसके अलावा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी स्टूडेंट्स ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी जैसे बड़े ब्यूटी एकेडमी में माइक्रोब्लैडिंग के साथ ही साथ कई अन्य ब्यूटी कोर्सेस कराये जाते हैं।

माइक्रोब्लैडिंग कोर्स के लिये शैक्षिक योग्यता

अगर आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में एडमिशन लेना हो तो इसके लिये किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होता है लेकिन अगर आप माइक्रोब्लैडिंग कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 12वीं करने के बाद ही माइक्रोब्लैडिंग का कोर्स करें। इसके लिये आप नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी से माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

अगर आप अपने कारियर की एक अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से माइक्रोब्लैडिंग का कोर्स करके आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है। इसके साथ ही छात्रों को सही तरिके से सीखाया जा सके और सबको समान रुप सिखाया जा सकें इस बात का भी खयाल रखा जाता है और इसके लिये यहाँ क्लास साइज भी छोटी रखी जाती है जिसमें एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का ईएमआई सिस्टम

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेज डिजाइन की गई हैं जिससे कि जो भी चाहे इन कोर्सेज को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती हैं, जो कि 6,9,12 18 महिने तक की कराई जा सकती है, जिससे कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है यहाँ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा हाई क्वॉलिटी क्लासेज कराई जाती है। छात्रों को यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेज दी जाती है।

सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा

मेरीबिंदिया इंटरनेशल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट के साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर भी काम करने का अवसर देती है। यहाँ कराए जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। भारत की टॉप मेकअप एकेडमी और चार बार की बेस्ट ब्यूटी एंड मेकअप एकेडमी अवॉर्ड विजेता मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में अपनी सीट बुक कराये।

मेरीबिंदिया एकेडमी में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की अवधि

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स कम से कम 3 दिन से लेकर 10 दिन तक का होता है और कहीं-कहीं ये ज्यादा से ज्यादा 1-2 महिने तक का हो सकता है। माइक्रोब्लैडिंग कोर्स की अवधि पूरी होने के बाद भी आप इस काम में कितने माहिर और निपुण होते हैं ये सब आपके प्रैक्टिस पर निभर्र करता है। कोर्स पूरा होने के बाद भी जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेगें उतना ही आप इस काम में माहिर होते जाएगें। साथ ही आपको ये बता दें कि माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन एक ऐसा काम है जिसमें गलती की कहीं से भी गुजाइश नहीं होनी चाहिए। इस काम के दौरान आप अनजाने में भी एक छोटी सी गलती नही कर सकते हैं। ऐसे में इस फिल्ड में बने रहने के लिये लगातार और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना आपके लिये बहुत ही जरुरी है।

मेरीबिंदिया एकेडमी में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में क्या सीखाते हैं

मेरीबिंदिया इंटरनेशल मेकअप एकेडमी से माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन कोर्स करने पर आपको माइक्रोब्लैडिंग से जुड़ी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही सीखायी जाती है। कोर्स की शुरुआत सबसे पहले थ्योरी पार्ट से की जाती है, हाइजीन मेंटेंन करना, आईब्रो शेपिंग, आईब्रोज के नैचुरल ग्रोथ और पैटर्न के बारे में, चेहरे के अनुसार भौहों को सही आकार देना, माइक्रोब्लैडिंग के पूरे प्रोसीजर की जानकारी दी जाती है, ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस पर जोर दिया जाता है। माइक्रोब्लैडिंग का प्रोसीजर पूरा होने के बाद आफ्टर केयर के अलग-अलग टेक्निक के बारे में बाताया जाता है, माइक्रोब्लैडिंग टूल्स, मशीन्स और नीडल्स जैसे प्रोडक्ट की जानकारी, इनका सही तरिके से प्रयोग करना, प्रॉपर सैनिटाइजेशन तथा साथ ही सैलून मैनेजमेंट जैसी महत्वपूर्ण बातें भी सीखायी जाती है।

माइक्रोब्लैडिंग कोर्स के बाद कैरियर के विकल्प

कैरियर के लिहाज से माइक्रोब्लैडिंग आपके लिये बेस्ट चॉइस हो सकती है। हो सकता है शुरुआत में आपके पास अनुभव की कमी के कारण काम के अवसर कुछ कम हों। लेकिन क ऐसा फिल्ड है जहाँ जैसे-जैसे आपका काम करने का अनुभव बढ़ता जाएगा इसमें पैसे और काम के अवसर भी बढ़ते जाएंगे। माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन सेमी-परमानेंट टैटू का एक ऐसा क्षेत्र है जो कि कुछ सालों से बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और आने वाले सालों की बात करें तो माइक्रोब्लैडिंग का फिल्ड बहुत ही बड़ा होने वाला है। ऐसे में अगर आप एक ऐसे कैरियर की तलाश में जो बहुत ही ट्रेंडिंग और अच्छी कमाई वाला हो तो माइक्रोब्लैडिंग आपके लिये सबसे सही साबित होगा। यहाँ आप अपने मन मुताबिक काम का समय तय कर सकते हैं। साथ ही इस काम को करते हुए आप आपना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही बहुत ही अच्छे से बैलेंस कर सकते हैं।

माइक्रोब्लैडिंग को एक कैरियर ऑप्शन चुनने पर आपके पास खुद-ब-खुद ये एक मौका आ जाता है कि आपको कितना और कैसे काम करना है जो कि आप तय कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि इंडिया की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है, यहाँ से माइक्रोब्लैडिंग अथवा माइक्रोपिग्मेंटेशन कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े कॉस्मेटिक क्लिनिक और सेंटर्स काम कर सकते हैं। दिल्ली एनसीआर के साथ ही देश के किसी भी नामी ब्यूटी सैलून में आसानी से काम पा सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स पूरा करने पर आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है, जिससे विदेशों में भी यहा के स्टूडेंट्स को काम मिलने में बड़ी ही आसानी होती है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में पूरी-पूरी सहायता प्रदान करती है और साथ ही मेरीबिंदिया टीम का हिस्सा बनने मौका भी प्रदान करती है।

ब्यूटी कोर्सेज से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए अथवा किसी भी ब्यूटी कोर्स में एडमिशन के लिये नीचे दिए गये नम्बर पर कॉल या व्हाट्सएप्प करें अथवा दिये गये पते पर विजिट करें।

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027.

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *