Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

आईलैश टेक्नीशियन कैसे बनें? इसके लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है? | How to become an eyelash technician? Which course is required for this?

How to become an eyelash technician Which course is required for this

एक आईलैश टेक्निशियन का काम लैश एक्सटेंशन के द्वारा लोगों के पलकों को लम्बा, घना और लिफ्टेड दिखाने के साथ ही साथ एक नया लुक देने का होता है। आईलैश टेक्निशियन बनने के लिये सबसे पहले आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स करने पड़ता है। कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप अथवा किसी के सहायक के रुप में कुछ समय तक काम करना पड़ता है। इसके बाद ही आप एक अच्छे आईलैश टेक्निशियन बन सकते हैं। आईलैश टेक्निशियन बनने का सबसे सीधा और सिम्पल फार्मूला है, प्रैक्टिस, प्रैक्टिस और केवल प्रैक्टिस। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप कितना प्रैक्टिस करते हैं, क्योंकि प्रैक्टिस यानि अभ्यास ही आपको इस काम में माहिर बना सकता है।

अगर आप बिगिनर है और आईलैश टेक्निशियन बनना चाहते है तो इसके लिये आपको आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स करना होगा। आप सर्टिफिकेट इन लैश एक्सटेंशन अथवा आईलैश लिफ्टिंग या  इससे जुड़ा कोई भी अन्य कोर्स कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप विभिन्न करियर विकल्पों जिनमें आईलैश टेक्निशियन, आईलैश स्टूडियो, विदेश में नौकरी अथवा फ्रीलांस काम करना, इनमें से अपने सुविधा और मन मुताबिक किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

आईलैश एक्सटेंशन कोर्स 

बेस्ट आईलैश एक्सटेंशन कोर्स के लिये आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से सर्टिफिकेशन इन आईलैश कोर्स कर सकते हैं। आपको बता दें कि मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। इसकी दो शाखाएँ हैं जो कि दिल्ली और नोएडा में स्थित हैं, आप इनमें से कहीं से भी कोर्स कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवार्ड मिल चुका है। यहाँ कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट एकेडमी के द्वारा ही स्टूडेंट्स के प्रोवाइड करायी जाती है। मेरीबिंदिंया एकेडमी में सर्टिफिकेशन इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही कराया जाता है, जिनके पास सालों का अनुभव होता है। 

मेरीबिंदिंया एकेडमी के सर्टिफिकेशन इन आईलैश कोर्स में आईलैश एक्सटेंशन की थ्योरी के साथ ही साथ प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों ही दिया जाता है। खासकर प्रैक्टिकल पर तो बहुत ही ज्यादा ही जोर दिया जाता है, जिससे स्टूडेंट्स का आईलैश एक्सटेंशन का पूरा कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाए।

आईलैश एक्सटेंशन में– क्लाइंट हैंडलिंग, थ्योरी ऑफ आईलैशज, प्रोडक्ट एंड टूल नॉलेज, नॉलेज ऑफ सिल्क एंड मिंक आईलैशज, हाइब्रिड वॉल्यूम फुल सेट, नॉलेज ऑफ क्लासिक हाइब्रिड एंड वॉल्यूम आईलैशज, आईलैशेज प्रैक्टिस, रीफिंग नॉलेज, आईलैशेज रीमूवल टेक्निक, सेफ्टी प्वॉइट्स, क्लाइंट हैंडलिंग और कंसंल्टेशन देना, ट्रीटमेंट से पहले और उसके दौरान क्लाइंट को कंफर्टेबल फील करवाना, बीफोर एंड आफ्टर केयर करना, हाईजिन और सैलून मैनेजमेंट ये सब सिखाया जाता है, जो की कोर्स का ही पार्ट होता है।  

https://www.meribindiya.com/blog/enroll-in-microblading-course-at-mbia/

वहीं थ्योरी में स्टूडेंट्स को आईलैश एक्सटेंशन में यूज होने वाले सारे उपकरण और टूल्स का बारे में पूरी जानकारी देते हैं। सारे टूल्स और मशीन के उपयोग और सही ढंग से रखरखाव और सैनिटाइजेशन के बारे में बताते हैं। पलकों के नैचुरल ग्रोथ के बारे में, आँखों के एनटॉमी और फिजियोलॉजी के बारे में बताते हैं। आँखों के अलग-अलग हिस्सों और डिफरेंट टाइप्स ऑफ आईज, आईब्रो और आईलैश के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है। अलग-अलग शेप और साथ ही अलग-अलग लोगों के हिसाब से उन पर किस तरिके का आईलैश का शेप अच्छा लगेगा और उनके लुक को बेहतर दिखाएगा, ये सारे काम सीखाए जाते हैं। 

सर्टिफिकेशन इन आईलैश कोर्स की अवधि 1 से 5 दिन तक की होती है और कहीं-कहीं ये ज्यादा से ज्यादा 7 से 15 दिन तक की होती है। आईलैश कोर्स की अवधि अलग-अलग एकेडमी में अलग-अलग हो सकती है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में सर्टिफिकेशन इन आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की अवधि 5 दिनों की होती है। जिसमे आपको आईलैश एक्सटेंशन से जुड़ी हर टेक्निक को हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है।

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। 

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, 

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *