Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

दुल्हन के लिए सुंदर नाखूनों का एक्सटेंशन | Beautiful Nail Extensions For Bridal For Their Special Day

दुल्हन के लिए सुंदर नाखूनों का एक्सटेंशन | Beautiful Nail Extensions For Bridal For Their Special Day

नाखुनो को बढ़ा कर रखना तथा उसकी साज सज्जा का चलन पुराने समय से चला आ रहा है। पुराने समय मे चीन के लोग नाखुनो की सुरक्षा के लियें नेल गार्ड का इस्तेमाल किया करते थे। जिसमे वह महंगे पत्थर का इस्तेमाल किया करते थे।

सर्वप्रथम चीन के लोगो ने हि नेल पोलिश का आविष्कार किया था जो अंडे की सफ़ेद ज़रदी और मधु का बना होता था। वर्त्तमान समय मे नाखुनो की सजावट का अपना हि स्थान है। जहाँ सभी लोगो के नाखून ख़ूबसूरत नही होते तो खास ओकेशन के लिए वे नेल एक्सटेंशन (Nail Extension) करवाते है। नेल एक्सटेंशनों मे नाखुनो की लम्बाई को बढ़ाया जाता है और इसे मजबूती देने के लिए जेल अक्रिलीव (Gel Acrylic) का सहारा लिया जाता है।

आइए अब हम नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन्स के बारे में थोड़ा विस्तार से जाने।

नेल आर्ट क्या है? What is Nail Art?

नेल आर्ट (Nail Art) यह एक प्रकार की तकनीक है जिसमे की नाखुनो पर अलग अलग ढंग से सजावट की जाति है। नेल आर्ट के अंतर्गत कई सारे अलग अलग तरीके से पैटर्न को बनाया जाता है। नेल आर्ट के इसी तकनीक को कई प्रकारों मे बाँटा गया है।

नेल आर्ट के प्रकार | Types of Nail Arts

नेल आर्ट के प्रकार

ब्रश के साथ पेंटिंग (Painting With Brush)

यह तकनीक बॉडी पेंटिंग से मिलती जुलती है। जहाँ पर नाखुनो की कारीगरी की जाति है। इस पैटर्न को तैयार करने मे कई प्रकार के ब्रश का उपयोग किया जाता है।

स्पोंजिंग (Sponging)

इस तकनीक के द्वारा नाखुनो पर पहले बेस कोट लगाया जाता है उसके बाद स्पोंजिंग की मदद से डिज़ाइन तैयार किया जाता है।

स्टैंपिंग (Stamping)

इस तकनीक के अंतर्गत नाखुनो पर चित्र बनाया जाता है। उसके बाद स्टैंपिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

टेपिंग (Taping)

इस तकनीक मे नाखुनो के ऊपर बेस कलर को लगाया जाता है। उसके बाद टेप को छोटे छोटे टुकड़ो मे काटकर नाखुनो पर लगाया जाता है। बाद मे इस टेप को हटा लिया जाता है।

डिजिटल नेल आर्ट मशीन (Digital Nail Art Machine)

यह मशीन सलोन् या फिर ब्यूटी थेरेपिस्ट ही इस्तेमाल करते है। इसके अंतर्गत नेल आर्ट स्वतः मशीन के द्वारा हो जाता है और आप इसकी स्कैनड फोटो भी ले सकते है।

नेल एक्सटेंशन के प्रकार | Types of Nail Extensions

नेल एक्सटेंशन के प्रकार

एक्रिलिक नेल (Acrylic Nail)

अक्रिलिक नेल एक्सटेंशन के बारे मे सभी जानते है। यह पॉलिमर पाउडर के पेस्ट से तैयर किया जाता है। बाद मे इसे नाखुनो पर चिपकाया जाता है। यह पेस्ट 3-4 हफ्तों तक चल सकता है।

यह औरतों के लिए ज़्यादा फायदेमंद होता है। खासकर वे औरतें जिनको नाखुन चबाने की आदत होती है।

एक्रिलिक नेल (Acrylic Nail) की कुछ खामियाँ है जैसे यह वास्तविक नाखुनो को खराब कर सकता है। इन नाखुनो को तैयार करने में बहुत ज़्यादा हार्ड केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। जिन औरतों को ऐलर्जी होती है वह् इनका इस्तेमाल नही कर पाएंगी। इसके अलावा हर महीने इसको सेट करवाने की आवश्यकता पड़ती है।

सलोन् मे ऐक्रिलिक नेल एक्सटेंशन (Acrylic Nail Extension) की कीमत 2099 मे पुरा सेट और कही 1499 और् ऐक्रिलिक नेल एक्सटेंशन किट (Acrylic Nail Extension Kit) कि कीमत Rs.325 है।

ऐक्रिलिक नेल एक्सटेंशन (Acrylic Nail Extension Near Me) : हमारे आस पास कई पार्लर और सलोन् है जो ऐक्रिलिक नेल एक्सटेंशन का कोर्स करवाती है । जिसमे मेरी बिंदिया इंटरनेशनल अकादमी का नाम पहले नंबर पर आता है।

नेल एक्सटेंशन की ज्यादा जानकारी के लिए कृपया हमें इस नंबर पर कांटेक्ट करें : + 91 85951 72415.

जेल नेल एक्सटेंशन (Gel Nail Extension)

जेल नेल एक्सटेंशन के अंतर्गत आपको वास्तविक नाखुनो के ऊपर जेल की परत लगाकर चिपकाया जाता है इसको सेट करने के लिए LED या UV रौशनी का उपयोग किया जाता है।

जेल नेल एक्सटेंशन मे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होती क्योंकि यह बहुत हि हलकी होती है । वही नेल एक्सटेंशन  (Nail Extension) की तुलना मे इसमे किसी भी प्रकार का कोई नुक्सान वास्तविक नाखुनो को नही होता है। यह ज़्यादा वास्तविक दिखता है। इसके लचीलेपन के कारण यह आसानी से बैठ जाता है।

जेल नेल एक्सटेंशन (Gel Nail Extension) महंगा होता है। इसको सेट करने के लिए UV Light की ज़रूरत पड़ती है। घर पर सेट लाकर करना मुश्किल है। यह 14 दिनों से ज़्यादा नही टिकता है। नाखुनो को हटाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह समय लेता है।

जेल नेल एक्सटेंशन की कीमत (Cost Of Gel Nail) : जेल नेल एक्सटेंशन का पुरा सेट लगभग Rs.2999 का आता है।

नज़दीकी जेल नेल एक्सटेंशन (Gel Nail Extension Near By) सलोन और बहुत सारे ब्यूटी पार्लर है जहाँ नेल एक्सटेंशन करवाया जाता हैतो। जेल नेल एक्सटेंशन के लिए मेरी बिंदिया इंटरनेशनल अकादमी सर्वोत्तम है

फ्रेंच नेल आर्ट (French Nail Art)

यह नाखुनो के ऊपरी हिस्सों पर सफ़ेद पॉलिश की जाति हैं। जिसकी बहुत सारी सेटिंग होती हैं।

फ्रेंच नेल आर्ट (French Nail Art) की कीमत लगभग 3200 रूपया है ।

फाइबरगलास नेल एक्सटेंशन (Fiberglass Nail Extension)

फाइबरगलास नेल एक्सटेंशन को सिल्क एक्सटेंशन के नाम से भी जाना जाता है। आज के समय मे यह उतना मशहूर नही जितना की जेल और अक्रिलिस नेल एक्सटेंशन है।

फाइबरगलास नेल एक्सटेंशन इस्तेमाल करने मे काफी आसान है। आपको सिर्फ गल्यू लगाकर नाखुनो को चिपकना है। सुख जाने के बाद यह हार्ड हो जाता है। फाइबरगलास नेल के फायदे यह है की यह जेल और अक्रिलिस की तुलना मे इस्तेमाल करना आसान है। यह ज़्यादा नेचुरल लूक देता है। इस्तेमाल करना आसान है। इसे हटाना भी आसान है। इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है।

फाइबरगलास नेल 2 हफ्ते से ज़्यादा नही टिकता। इसमे क्रैक और डैमेज होने की संभावना ज़्यादा होती है। इसकी कीमत ज़्यादा होने के कारण यह महंगी आती है।

फाइबरगलास नेल की कीमत: इसकी कीमत 2500-3000 के आस पास है।

सिल्कवराप (Silkwrap)

यह फाइबरगलास से मिलता जुलता है। इसके अंतर्गत नेचुरल नाखुनों को मजबूती देते हुए इसकी लम्बाई को बढ़ाया जाता है। नाख़ूनों के ऊपर सिल्क को चिपकाया जाता है रैसन के साथ इसके बाद स्प्रे किया जाता है। सहारा देने के लिए हार्ड जेल का इस्तेमाल किया जाता है। यह तकनीक 80 के दशक मे ज़्यादा मशहूर थी।

यह सिर्फ शॉर्ट एक्सटेंशन या टूटे नाखुनो को फिक्स करने के लिए उपयोग मे लाया जाता है।

डीप पाउडर (Deep Powder)

इसे Sns भी कहा जाता है इसके अंतर्गत शॉर्ट एक्सटेंशन के ऊपर कोटिंग की जाति है। जिससे पाउडर , रैसिन और एक्टिवेटर का प्रयोग किया जाता है।

इसकी खासियत यह है की यह इस्तेमाल मे आसान है, जल्दी हो जाता है, मजबूती देता है, और हटाना भी आसान है। वही दूसरी और परत दर परत चढ़ाने के कारण नाखुन मोटी दिखती है। इसमे बहुत सारा पाउडर बर्बाद हो जाता है।

BIAB (Builder In A Bottle)

इसे बायो जेल के नाम से भी जाना जाता है। BIAB एक हार्ड जेल है। इसका प्रयोग नाख़ूनों पर एक पतली परत लगाकर नाकूनों को UV/LED लैंप के निचे रखा जाता है जिससे की वह् आसानी से चिपक सके।

सस्ते दाम पर एक अच्छा नेल एक्सटेंशन की सर्विस कैसे लें | How To Get An Affordable Nail Extension Service?

नेल आर्ट करवाने वाले कई पार्लर है। जिनमे प्रमुख नाम है मेरीबिंदियाफ्रीलांस नेल आर्टिस्ट । आज के समय मे मेरीबिंदियाकी अपनी एक अलग ही पहचान है जो अपने ग्राहकों को उत्तम सेवा देती है।

इसके अंतर्गत प्रयुक्त होने वाली सामग्री ब्रश, नेल आर्ट, 3D नेल आर्ट, गलीटर नेल आर्ट, स्टोन नेल आर्ट, दीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट, नैलपोलिश, नेल रिफिलिंग, आदि हैं ।

इसकी संस्थापक मिस इज़ लता ने काफी संघर्ष के बाद यह मुकाम पाया। मेरिबिंदिया ग्राहकों को उनके घर जाकर सेवा देती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *