ब्यूटीशियन के साथ-साथ आजकल नेल टेक्नीशियन भी काफी चलन है। लोगों ने मेकअप के साथ-साथ हाथ-पैर के नाखून की भी केयर करना शुरू कर दी है। ऐसे अगर आपका भी मन का कि आप एक नेल टेक्नीशियन के रूप में अपने करियर में चार चांद लगाए, तो निश्चित हो जाए। आज हम मेरीबींदिया के जरिए से आपको बताएंगे कि आप कैसे एक बेहतरीन नेल टेक्नीशियन बन सकते है।

क्या होता है नेल टेक्नीशियन ?
एक नेल टेक्नीशियन के पास हाथ-पैर के नाखून की देख-रेख करने के उपाय होते हैं। एक अच्छे नेल टेक्नीशियन के पास नेल ट्रीमिंग और पेडिक्योर की अच्छी स्किल होती हैं। अगर आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो आप में क्रिएटिविटी ज्यादा होनी चहिए। नेल टेक्नीशियन को कई तरह की डिजाइन के बारे में नॉलिज होनी चहिए, जिससे वह अपने क्लाइंट को खुश कर सके।
कैसे बने नेल टेक्नीशियन?
वैसे तो नेल टेक्नीशियन के लिए 10वीं पास होना चाहिए। मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी से आप नेल आर्ट का सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स कर सकते है और एक अच्छे नेल टेक्नीशियन बन सकते है।
आप इस कोस को मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी से कर सकते है। यहां कोर्स करने पर एक-एक स्टूडेंट्स को बारिकी से सीखाया जाता है। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी अपनी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और 100% प्लैसमेंट्स के लिए फेमस है। मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी को नेश्नल और इंटरनेश्नल लेवल पर बेस्ट ब्यूटी स्कूल के बहुत सारे अवॉर्ड मिले है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर मिलते है।
परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job
नेल कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है?
नेल कोर्स में नेल्स को सजाना ही नहीं, बल्कि नेल्स की साफ-सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है। नेल टेक्नीशियन कोर्स में सिखाये जाने वाले कुछ प्रमुख टॉपिक है
1. किस प्रकार एक सफल नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं।
2. नेल टेक्नीशियन क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं।
3. Nail anatomy
4. Skin Allergies से बचाव
5. Matching Colours का सही प्रयोग
6. Nails को ट्रिम और शेप करना
7. Manicure
8. Silk Nails
9. Nail Art Techniques
10. Paraffin Wax उपचार
11. Professional Pedicure
12. Acrylic Nails
13. Acrylic Infills
इसके साथ ही यह भी सीखाया जाता है कि सैलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए।
नेल कोर्स के बाद रोज़गार के अवसर
आप एक बार नेल टेक्नीशियन बन जाते है, तो आपके पास काम की कमी नहीं होती है। आप भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में जाकर भी कमा सकते है। किसी भी यूनिसेक्स सैलून या ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए जाते है, तो वहां नेल टेक्नीशियन की काफी डिमांड होती है। आपको अच्छी सैलरी पर जॉब मिल जाती है।
शुरुआती समय में आप 25 से 40 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी और यह लाख तक में पहुंच सकती है।
अगर आपका सपना विदेश में जॉब करने का है, तो नेल टेक्नीशियन बनने के बाद पूरा हो सकता है। विदेश में नेल टेक्नीशियन्स की बहुत डिमांड है। आप अच्छी एकेडमी से कोर्स करके विदेश में जाकर जॉब पा सकते है।
अगर आपको जॉब करना नहीं पसंद, आप खुद का बिजनेस चाहते है, तो आप इस फील्ड में नेल टेक्नीशियन बनकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।
इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | International Cosmetology Course Full Details
मेरीबिंदिया इंटरनेश्नल एकेडमी का एड्रेस
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9582133349, 8130520472
एकेडमी का पता: Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
One Response
MeriBindiya international academy meri dream academy hai …jaldi hi main meribindiya se makeup course join karugi… Sabse jyada mujhe Mahi mam se milane Ki excitement hai kyunki meri ideal hain. Maine unke behaviour ke bare mein bahut suna hai. Unke sath selfie click karna chahti hun. isliye main bahut jaldi hi Meribindiya international academy se beauty course karungi