Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

यहां जानिए ऑफलाइन मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने के फायदे | Know here the benefits of doing offline makeup artist course

यहां जानिए ऑफलाइन मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने के फायदे | Know here the benefits

आज का समय डिजिटल युग का चल रहा है। ऐसे में ज्यादातर चीजें ऑनलाइन ही हो रही हैं। स्कूल हो या फिर कॉलेज सभी जगह ऑनलाइन कोर्स के द्वारा ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। लेकिन बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां ऑनलाइन कोर्स नहीं बल्कि ऑफलाइन तरीके से ही कोर्स करना सही है। इसमें से एक है मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स

इस कोर्स को किए हुए लोगों कि मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत के साथ – साथ विदेशों में भी स्टूडेंट के लिए बढियां करियर का विकल्प है। इस कोर्स को बहुत से स्टूडेंट घर बैठकर करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसकी वजह से कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है शायद इसका अंदाजा भी नहीं होगा। आज हम आपको जानकारी देंगे कि ऑफलाइन तरीके से मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करने के क्या फायदें हैं। 

सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स- डीटेल्स और कैरियर के विकल्प

इस कोर्स को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी करवाती है। अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और अच्छा इनकम करने के बारे में सोच रहें हैं तो मेरीबिंदिया सबसे अच्छी एकेडमी में से एक है। यहां पर ऑफलाइन तरीके से सबसे अच्छी तरह मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करवाया जाता है। देश के अलग – अलग राज्यों से आकर छात्र यहां पर कोर्सेज को करते हैं।  आज मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र भारत के साथ – साथ विदेशों में नौकरी कर रहे हैं। यह एकेडमी सबसे अच्छी प्लेसमेंट देने के लिए जानी जाती है। 

ऑफलाइन मेकअप कोर्स से बढ़ाए स्किल :

अगर आप ऑनलाइन तरीके से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करते हैं तो उसमें केवल देखने और सुनाने को मिलेगा।  इसमें अच्छी तरह से प्रैक्टिस नहीं कर सकते है। 

ऐसे में आगे चलकर यह आपके लिए दिक्क्त कर सकता है।  इस फील्ड में अगर अपने स्किल को बढ़ाना है तो उसके लिए नियमित रूप से आपको प्रैक्टिस करने की जरूरत है। जितना ज्यादा मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में प्रैक्टिस करेंगे उतना ही अच्छा है। 

सिखने के लिए मिलेंगे अच्छे उपकरण : 

अगर आप ऑनलाइन तरीके से कोर्स को करते हैं तो आपको उन उपकरण के बारे में सही से जानकारी नहीं मिल पायेगी जिसका एक मेकअप आर्टिस्ट करते हैं।

इसलिए ऑफलाइन कोर्स आपने करियर के लिए बेहतर होगा। अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इस कोर्स को करते हैं तो यहां आपको सिखने के लिए कई उपकरण मिलेंगे साथ ही कई अन्य जानकारियां भी मिलेंगी। 

मूल चीजों को जानने के लिए है ऑफलाइन मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स :

अगर आप ऑनलाइन तरीके से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रहे हैं तो इससे जुड़ी मूल बातों को नहीं समझ पाएंगे। मुलबातों को समझाना है तो आपके लिए ऑफलाइन कोर्स करना जरुरी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट तरीके से ऑफलाइन कोर्स प्रदान करती है।

मेकअप कोर्स में कुछ चीजें हैं जिन्हे आप केवल सामने रहकर ही सिख सकते हैं। इसके साथ ही ऑफलाइन तरीके से कोर्स करने पर कई बार फीडबैक की जरुरत पड़ती है। 

आपस में तालमेल बनाने में करता है मदद : 

अगर आप ऑफलाइन तरीके से कोर्स को करते हैं तो यह आपसी तालमेल बनाने में भी मदद करता है।  जब तक आप बाहर अपने टीचर से या फिर मेकअप आर्टिस्ट से जुड़े क्षेत्र में लोगों से मुलाकात नहीं करेंगे तो आगे नहीं बढ़ सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में काम तभी मिलता है जब आपकी जान – पहचान लोगों में अच्छी होगी। इसके साथ ही आपको ऐसे लोगों से आपको इस क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा जो इसमें काफी समय से पारंगत है।

ऑफलाइन कोर्स करने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट एकेडमी है।  यहां पर छात्रों को उन चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है जिससे वो वंचित रह जाते है। 

कहां लें दाखिला :

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, स्कीन, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन, परमानेंट मेकअप, हाईड्रा फेशियल एंड माइक्रोब्लैडिंग की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग देती है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। 

निष्कर्ष : आज के इस ब्लॉग में हमने यह जानने की कोशिश किया है कि आखिर ऑनलाइन मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने के मुकाबले में ऑफलाइन कोर्स क्यों बेहतर है। आशा करता हूं कि यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा।  इसलिए इसको शेयर करना न भूले। अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रहे हैं और एक बेहतर स्कूल की तलाश में है तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपकी यह तलाश को खत्म कर सकता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हेडऑफिस नोएडा में है जबकि इसकी एक अन्य ब्रांच ऑफिस दिल्ली के राजौरी गार्डन में है।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिले से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं तो 81305204772 पर कॉल या व्हाट्सअप कर सकते हैं।

Web: न्यूट्रीशियन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के बाद करियर में स्कोप । Scope in career after nutrition and dietetics course

एकेडमी का पता: 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस–

Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस–

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *