क्या आप एक नेल स्टूडियो चलाते है या उसे खोलने का प्लान कर रहे है? साथ-साथ यह भी चाहते है कि आपके नेल स्टूडियो की इनकम आप किस प्रकार से बढ़ा सकते है? अगर आप इन सभी के सवालों के जबाव ढूंढ रहे है, तो आप इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़े। इस लेख के जरिए से आपको बताएंगे कि आप ऐसा क्या कर सकते है, जिससे आपकी इनकम जल्द-से-जल्द हाई हो जाए।

नेल स्टूडियो की बढ़ाए इनकम
नेल स्टूडियो खोलने के बाद आप उसमें और भी कई चीज़ों की सर्विस दे सकते है। जिससे आपकी इनकम हाई हो जाएगी। सर्विस देने से पहले आपको शॉर्ट टॉर्म कोर्स करने होंगे। आइए जानते है आप कौन-कौन से शॉर्ट टर्म कोर्सेस करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।
डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स : कोर्स एंड जॉब्स | Diploma In Aesthetics : Course And Jobs
- आईलैश एक्सटेंशन सर्विस
- परमानेंट मेकअप सर्विस
- हेयर एक्सटेंशन सर्विस
1. आईलैश एक्सटेंशन सर्विस
आईलैश एक्सटेंशन सर्विस देकर आप अपने नेल स्टूडियो की इनकम बढ़ा सकते है। बता दें, यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। इसमें स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है कि नकली पलकों को व्यक्ति की पलकों पर किस प्रकार अटैच करें, कि वह देखने में असली ही लगे। यह कोर्स 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते का होता है। इसकी फीस लगभग 30 हजार रुपए है। इस कोर्स के बाद आप अपने स्टूडियो में इसकी भी सर्विंस दे सकते है। इससे आपकी इनकम बढ़ जाएगी।
2. परमानेंट मेकअप सर्विस
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को परमानेंट मेकअप कैसे किया जाता है आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। यह कोर्स 1 हफ्ते का होता है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख तक की होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपने नेल स्टूडियों में इसकी भी सर्विस दे सकते है। परमानेंट मेकअप सर्विस देने से आपकी इनकम काफी हाई हो सकती है।
3. हेयर एक्सटेंशन सर्विस
इस कोर्स के दौरान नकली बालों को असली बालों के बीच में इस तरह से अटैच करना सीखाया जाता है। जिससे वह सच में असली ही लगे। इस कोर्स को करने में लगभग 30 हजार तक का खर्चा आता है। साथ ही बता दें, इस कोर्स की अवधि 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते की होती है। आप जैसे यह अच्छे सीख जाए, वैसे ही आप इन सभी की सर्विस को अपने स्टूडियो मेंं आराम से दे सकते है।
कहां से करें कोर्स
अगर आप इन कोर्सेस को करने के प्लान बना रहे है, तो आप नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यह सभी कोर्सेस कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर एक-एक स्टूडेंट्स को बारिकी से सीखाया जाता है। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपनी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और 100% प्लैसमेंट्स के लिए फेमस है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेस्ट ब्यूटी स्कूल के बहुत सारे अवॉर्ड मिले है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर मिलते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का एड्रेस
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9582133349, 8130520472
एकेडमी का पता: Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
Add Comment