आज के समय में लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते है। कुछ लोग जिम जाते हैं वहीं कुछ लोग योगा करते हैं। इसके साथ – साथ शरीर को फिट रखने में खाने – पिने वाली चीजों का भी बहुत ही अहम् योगदान होता है। कोरोना काल के बाद से इसको लेकर लोगों में और भी ज्यादा जागरूकता बढ़ गई है। न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स एक्सपर्ट लगातार हेल्थ को लेकर सलाह दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। बहुत आसानी से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स एक्सपर्ट के क्षेत्र में आप अपना करियर बना सकते हैं। 

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें

भोजन हमारे शरीर शरीर के लिए बहुत जरुरी है। लेकिन भोजन को उतनी मात्रा में ग्रहण करना चाहिए जितना आवश्यकता हो। कई बार आवश्यकता से अधिक और गलत तरह की चीजों का सेवन हम कर लेते हैं जिसकी वजह से शरीर पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में हमें डाइटीशियन की जरूरत पड़ती है, जो हमें गाइड कर सके कि किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन चीजों का नहीं।

अगर आप इस क्षेत्र में जाना चाह रहें हैं तो इसके लिए आपके पास में भोजन से सम्बंधित जानकारी का होना जरुरी है। लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति आज के समय में काफी जागरूक हैं। इस आधुनिक युग में बहुत सी ऐसी संस्था है जहां पर न्यूट्रीशन एवं डाइट की जानकारी प्रदान की जाती है। ये ऐसे संस्थान होते हैं जहां इसका बकायदा कोर्स करवाया जाता है। अगर आप इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं तो 12वीं के बाद में आसानी से दाखिला ले सकते हैं। 

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स :-

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के बारे में आपको बता दें कि यह मेडिकल और फिटनेस दोनों ही क्षेत्रों में काम करता है। यह कोर्स आज के समय में तेजी से बढ़ता हुआ कोर्स है। अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ज्वाइन कर सकते हैं।  nutritionist course in hindi :-

nutritionist course in hindi विशेषज्ञ ऐसे पेशेवर हैं जो अपने पेशेंट और क्लाइंट की पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करते हैं। एक न्यूट्रीशियन का काम इंसान को सही तरीके भोजन करने,साथ ही उनके स्वास्थय से सम्बंधित जानकारी देना है। nutritionist course in hindi करने के बाद स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं। यह कोर्स 12वीं पास करने के बाद किया जा सकता है।

न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के अंतर्गत करवाए जाने वाले कोर्सेज 

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज़ 

आप अगर न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स का कोर्स करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आकर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज़ कर सकते है। इसके अंतर्गत डायटेटिक्स एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन, क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, न्यूट्रिशन एंड डाइट, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, फ़ूड एंड न्यूट्रिशन मैनेजमेंट, फ़ूड साइंस, एप्लाइड न्यूट्रिशन, कोर्स करवाया जाता है। 

मास्टर डिग्री कोर्सेज़ इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स

बैचलर डिग्री लेने के बाद में आप चाहें तो मास्टर डिग्री कोर्सेज़ इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कर सकते हैं। इसमें  क्लीनिकल , न्यूट्रिशन एंड डाइट, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, फ़ूड एंड न्यूट्रिशन मैनेजमेंट, फ़ूड साइंस, एप्लाइड न्यूट्रिशन, के बारे में सिखाया जाता है। आज के समय में यह डिग्री करियर के लिहाज से बहुत ही बेस्ट है।

DIPLOMA COURSE IN DIETETICS & NUTRITION SCIENCE कोर्स स्ट्रक्चर

Module 1

FOOD SCIENCE

Basic Concepts of Nutrition

Basic Food Groups

Module 2

BASIC CONCEPTS OF NUTRITION 

Nutritional Assessment

Calculation of Calories

Module 3

ANATOMY & PHYSIOLOGY

Basic Unit of Life & Process

Module 4

DIETETICS

Nutrition Through Life Cycle

Meal Planning

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में न्यूट्रीशियन और डाइटीशियन का कोर्स 1 साल का होता है। यह एकेडमी न्यूट्रीशियन और डाइटीशियन का कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मानी जाती है। इस एकेडमी को लगातर चार साल से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल रहा है। diploma in nutrition and dietetics कोर्स किये हुए स्टूडेंट की भी काफी डिमांड है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट Nutritionist Dietician या Nutrition Educator या Clinical Nutritionist बन सकते है।

Web: महिलाएं इन जॉब्स को करके करें पार्ट टाइम अर्निंग

क्या है न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं:

आज के समय में इस कोर्स को करने के बाद आसानी से आपको नौकरी मिल जाएगी। आपके जानकरी के लिए बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के साथ – साथ सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी की संभावना बढ़ जाती है। इस कोर्स को करने के बाद में ज्यादातर लोगों को नौकरी  हेल्थ सेंटर, स्कूल, हॉस्पिटल, स्पोर्ट्स क्लब, एनजीओ, जिम में लगता है। इसके साथ ही बहुत से ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल है जो नौकरियां देते हैं कोर्स को करके स्टूडेंट वहां भी काम क्र सकते हैं। 

न्यूट्रीशियन या डाइटीशियन बनकर कैसे बनाएं करियर :-

अगर आप एक न्यूट्रीशियन या डाइटीशियन बनना चाहते हैं तो 10वीं या 12वीं पास होना जरुरी है। एक न्यूट्रीशियन या डाइटीशियन एक्सपर्ट या डाइटिशियन डायटेटिक्स, फूड और न्यूट्रिशन, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन के रूप में अपना करियर ग्रोथ कर सकता है। न्यूट्रीशियन या डाइटीशियन अक्सर फ्रीलांसर के रूप में ही काम करते हैं और रोगियों से मिलते हैं।कुछ न्यूट्रीशियन या डाइटीशियनऑर्गनाइजेशन के लिए कंसल्टेंट के रूप में काम करते हैं।

कुछ कैंडिडेट एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क जैसे मार्केटिंग, शेड्यूलिंग अपॉइंटमेंट, रिकॉर्ड रखना और क्लाइंट के लिए एजुकेशनल प्रोग्राम या इंफॉर्मेशनल मटेरिअल्स भी तैयार करते हैं। इन्हें क्लाइंट के हेल्थ के बारे में हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि न्यूट्रीशियन या डाइटीशियन के क्षेत्र में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं।

Career Prospects :-

कैसे लें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला :-

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांच है। एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मौजद है और दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। स्टूडेंट इन दोनों ही ब्रांच में विजिट करके दाखिला ले सकते है। इसके साथ ही स्टूडेंट चाहें तो ऑनलाइन तरीके से एडमिशन के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कैसे बन सकते हैं।  आज के समय में इस कोर्स को करके स्टूडेंट महीने के लाखों रुपए कमा रहें हैं। अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को आसानी से नौकरी भी मिल जाती है। 

बड़े – बड़े हॉस्पिटल और कंपनियां मेरीबिंदिया में कोर्स किए हुए स्टूडेंट को ज्यादा तवज्जो देती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला के लिए नोएडा या दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित ऑफिस में आना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : –

प्रश्न :- न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स का कोर्स कब कर सकते हैं ?

उत्तर :- अगर स्टूडेंट 12 वीं पास है तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेकर कोर्स कर सकते हैं। आज के समय में न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स किये हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

प्रश्न : – मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स क्या करवाया जाता है ?

उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स करवाया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी दिया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाले न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स का कोर्स ड्यूरेशन क्या है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाले न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स का कोर्स ड्यूरेशन 12 महीना है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही करवाया जाता है ऐसे में स्टूडेंट को ट्रेनिंग के समय कोई दिक्क्त न हो इसका भी ध्यान दिया जाता है।

प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है ?

उत्तर :- जी हाँ ! स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology कोर्स या Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। यह दोनों ही कोर्स 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट वाले हैं।

प्रश्न :-  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के बाद कहां कर सकते हैं जॉब ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स के बाद स्टूडेंट नीचे दिए गए क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

Nutritionist

Dietician

Nutrition Educator

Clinical Nutritionist

Food Service Manager

Food and Beverage Manager

Health Educator

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

[elementor-template id=”6917″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *