क्या फिल्मों और टीवी पर चमकते खूबसूरत चेहरों को देखकर आपका भी मन करता है कि काश ऐसे सुदंर और बेदाग मैं भी दिखूँ, तो ये जानकर आपको हैरानी होगी कि ये सारा कमाल मेकअप और उसको करने वाले एक्सपर्ट मेकअप आर्टिस्ट का होता है, जो कि पर्दे पर कलाकारों को अपने मेकअप के हुनर से इतना सुंदर बना देते हैं कि हम चाहकर भी उनसे नज़रे नहीं हटा पाते हैं। मेकअप करना फिर चाहे वो खुद का हो या फिर दूसरों का, ये एक बहुत बड़ा कला है। इस कला को निखारने का काम करते हैं, इससे जुड़े कुछ कोर्से। इनको करने के बाद आप अपने साथ ही साथ दूसरों का मेकअप भी करने लग जाएँगे। इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना कैरियर भी शुरु कर सकते हैं।

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में आपको मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेस कराये जाते हैं। ये कोर्सेस शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में ही कराये जाते हैं। मेकअप आर्टिस्ट की बात करें तो एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये आपको सबसे पहले मेकअप से जुड़ी हुई बारिकीयों को सीखने की जरुरत होती है। इसकी शुरुआत आप बेसिक मेकअप कोर्स के जरिये कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में मेकअप के कई कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिनमें से स्टूडेंट्स अपने बजट और जरुरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इनमें से बेसिक मेकअप मेकअप कोर्स खासकर के बिगनर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आपको मेकअप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन आप मेकअप सीखना चाहते है और इस फिल्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो मेरी बिंदिया के इस कोर्स में एडमिशन लेकर आप मेकअप के दुनिया में अपना कदम बढ़ा सकते हैं।
बेसिक मेकअप कोर्स की अवधि
बेसिक मेकअप कोर्स की अवधि पूरे 2 महिने की होती है, जिसमें हर क्लास में आपको पूरे 3 घंटे का समय दिया जाता है। आप सप्ताह के पाँच दिन यानि कि सोमवार से शुक्रवार तक क्लासेस कर सकते हैं, और अगर आप वर्किंग हैं और मेकअप कोर्स करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के पास आपके इस परेशानी का भी हल है।
आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करके लैश टेक्नीशियन बने और लाखो कमाए
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी ऐसे वर्किंग लोगों को ध्यान में रखकर खास कर उनके लिये सप्ताहांत यानि की वीकएंड क्लासेस की भी सुविधा देता है। इसमें आपको शनिवार और रविवार को क्लासेस करने का विकल्प दिया जाता है। बेसिक मेकअप जो कि दो महिने का होता है यह लेवल वन के अंदर आता है। इसको करने के बाद आप लेवल दो यानि कि एडवांस मेकअप कोर्स के लिये आवेदनकर सकते हैं। सर्टीफिकेशन इन एडवांस मेकअप कोर्स को करने से पहले आपको लेवल वन सर्टीफिकेशन इन बेसिक मेकअप कोर्स को पूरा करना होता है। मेकअप कोर्स केअंदर यहाँ तीन तरह के कोर्स कराये जाते हैं।
सर्टीफिकेशन इन बेसिक मेकअप कोर्स
इस कोर्स में आपको मेकअप के बारे में वो सारी बेसिक चीजें सीखाई जाती हैं जो कि एक बिगनर्स के लिये मेकअप आर्टिस्ट बनने का पहला कदम हो सकता है। इस कोर्स में आपको मेकअप के लिये फेस को प्रेप करना, कंसील करना, बेस लगाना इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है। इसके अलावा आपको डे मेकअप, नाइट मेकअप और कुछ खास तरिके के अलग-अलग मौकों के हिसाब से किये जाने वाले मेकअप के बारे में भी सीखाया जाता है। मेकअप से जुड़ी सारी चीजों को प्रोफेशनल्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। साथ ही साथ यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। इसके साथ ही इ-पोर्टोफोलियो बनाने में भी इस कोर्स को करने के बाद आप एडवांस मेकअप कोर्स को कर सकते हैं।
थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में सारी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है। इसके साथ ही एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये कलर थ्योरी के बारे में जानना भी बहुत ही जरुरी है। ताकि आप क्लाइंट के स्किन के हिसाब सही मेकअप प्रोडक्ट और शेड्स को चुनाव कर सकें। इस कोर्स में आपको कलर थ्योरी के बारे में मेकअप प्रोफेशनल्स के द्वारा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों करके सीखाया जाता है, जिससे स्टूडेंस मेकअप के इस सबसे महत्वपूर्ण पहलू को आसानी से और हमेशा के लिये समझ जाते हैं। साथ ही इसमें स्टूडेंस को फेस स्ट्रक्चर के बारे में पढ़ाया जाता है। थ्योरी क्लासेस में मेकअप प्रोडक्ट के बारे में और उससे जुड़ी सारी जानकारी दी जाती हैं।
अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | How to Start your Own Beauty Parlor
पर्सनल हाइजीन क्या होता है, इसे कैसे मेंटेंन करते हैं, ये सब पढ़ाया जाता है। अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने के लिये अलग-अलग तरह के मेकअप ब्रशेज की जरुरत पड़ती है। इस कोर्स के अन्दर छात्रों को मेकअप ब्रशेज के बारे में और उनको प्रयोग करने के तरिकों के बारे में भी पढा़या जाता है। इसके साथ ही मेकअप की सारी जानकारी जैसे, कॉन्टोरिंग, हाइलाइटिंग, ब्लशर और आई शैडो एप्लिकेशन इन सबके बारे में भी स्टूडेंट्स को थ्योरी क्लासेस में पढ़ाया जाता है। डे मेकअप के भी अगल-अलग तरिकों के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है।
अलग-अलग तरिके के आई मेकअप, न्यूड मेकअप और कॉरपोरेट मेकअप, पार्टी मेकअप, नाइट मेकअप, फेस्टवल मेकअप और एंगेजमेंट मेकअप ये सब लेवल वन के अंदर स्टूडेंट को सीखाया जाता है। जैसा कि हमने ऊपर पहले ही बता दिया था कि लेवल वन को पूरा करने के बाद ही आप लेवल टू यानि कि सर्टीफिकेशन इन एडवांस मेकअप कोर्स के लिये आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि एक महिने की होती है। इस कोर्स में आपको बेसिक प्रोफेशनल मेकअप स्किल के साथ ही साथ एडवांस मेकअप स्किल्स जिसमें ट्रेडिशलन, क्लासिकल और कंटेंपररी ब्राइडल मेकअप और हाई डेफिनेशन मेकअप के साथ ही एडोटोरियल फोटोग्राफी के लिये अलग-अलग लूक्स क्रियेट करने के बारे में सीखाया जाता है।
बेसिक मेकअप कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प
बेसिक मेकअप को कोर्स करने के बाद आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर कहीं से भी शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिये मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी आपकी सहायता तो करता ही है। अपने छात्रों की जॉब प्लेसमेंट के साथ ही साथ यह आपको पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करता है। इसके अलावा आप चाहे तो कोर्स पूरा होने के बाद फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course – Full Details
आप किसी भी मेकअप स्टूडियो अथवा सैलून को ज्वॉइन कर सकते हैं। किसी मेकअप आर्टिस्ट के अंडर में भी रहकर काम कर सकते हैं। मीडिया और एंटरटेनमेंट, मॉडलिंग, फिल्म और टीवी हर जगह मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत होती है। ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की मांग कितनी ज्यादा है इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है। आप ब्राइडल एंड एंगेजमेंट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। आप खुद मेकअप भी बड़े ही आसानी से और अलग-अलग तरिकों से कर सकेगें। मेकअप के लिये आपको सैलून में हजारों पैसे नहीं खर्च करने पड़ेगें। इन सबके के साथ ही अगर आप चाहें तो मेरीबिंदिंया एकेडमी से सर्टीफिकेशन इन एडवांस मेकअप कोर्स करके आगे के लिये खुद को और बेहतर तरिके से तैयार कर सकते हैं।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से कोर्स करने के फायदे
सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि मेरीबिंदंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी पूरे भारत में नंबर एक स्थान पर है। इतना ही नहीं मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड विजोता भी है। यहाँ स्टूडेंट्स को अच्छे तरिके से सीखाया जा सके और उन्हें पूरा समय दिया जा सके, इसके लिये क्लास साइज को छोटा रखा गया है। एक क्लास में कम छात्र होने के वजह से टीचर उनको ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। मेरी बिंदंया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड है।
नेल टेक्नीशियन कैसे बने? | How to Become a Nail Technician?
यहाँ से मेकअप कोर्स करने के बाद आपको इंटर्नशिप के साथ ही साथ प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है। साथ ही आपको बता दें कि इस कोर्स के साथ आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशन एक ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स को लोन की सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे कि छात्रों को अपने मन मुताबिक कोर्स करने में आसानी हो जाती है। जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है।
यहाँ पर काराये जाने वाले सभी कोर्सस एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है। इन सबके बाद जो मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को सबसे अलग और अनोखा बनाती है, वो है यहाँ कि लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड, जो कि यहाँ के स्टूडेट्स को दिया जाता है। इस लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आप कभी भी एकेडमी में आकर अपने कोर्स को दोबारा से अभ्यास कर सकते हैं। आपने पहले जो भी कोर्स मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से किया हो आप कभी भी उसको रीवाइज करने के लिये इसका उपयोग कर सकते हैं।
मेरीबिंदंया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा और यहाँ के कोर्सेस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये आप दिये गये नम्बर्स पर कॉल/ व्हाट्सएप्प कर सकते हैं- 9582133349, 8130520472
एकेडमी का पता: दूकान नम्बर- 1, 2, 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा,
उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
2 Responses
Nice👍
MeriBindiya international academy meri dream academy hai …jaldi hi main meribindiya se makeup course join karugi. Sabse jyada mujhe Mahi mam se milane Ki excitement hai kyunki meri ideal hain. Maine unke behaviour ke bare mein bahut suna hai. Unke sath selfie click karna chahti hun. isliye main bahut jaldi hi Meribindiya international academy se beauty course karungi