Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

यहां जानिए हेयर एक्सटेंशन पहनने के बेहतरीन तरीके | Here’s The Best Way To Wear Hair Extensions

यहां जानिए हेयर एक्सटेंशन पहनने के बेहतरीन तरीके | Here’s The Best Way To Wear Hair Extensions

हेयर एक्सटेंशन के द्वारा आप अपने बालों को खूबसूरत दिखा सकते हैं। इसमें बालों की लंबाई को इस तरह से स्टाइलिश बनाया जा सकता है, जिसका लोग सपना देखते हैं। आज के समय में हेयर को स्टाइलिश दिखाना सभी की चाहत है। अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत दिखाने के शौक़ीन है तो अब इसके लिए किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स और कैरियर की जानकारी

अपने पसंदीदा लुक को पाना अब बहुत आसान हो गया है क्योंकि एक हेयर एक्सटेंशन  एक्सपर्ट आपके बालों को खूबसूरत दिखा सकता है। जिन महिलाओं के बाल छोटे हैं और वह भी चाहती हैं कि उनके बाल खूबसूरत और लंबे दिखें ऐसे में वह हेयर एक्सटेंशन करवा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहें हैं हेयर एक्सटेंशन करने के खास तरीके जिससे आप अपने बालों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। 

अगर आप भी एक हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो इसके लिए नजदीकी एकेडमी में जाकर सिख सकते हैं। अगर हम भारत की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। यहां न सिर्फ पढ़ाया जाता है बल्कि बच्चों को भी बहुत सी चीजें सिखाई जाती हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इस तरह से बनाया गया है कि जिसमें हेयर एक्सटेंशन, एप्लिकेशन और रखरखाव की बेहतर तरीके से जानकारी हो सके। आप बहुत ही आसानी से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नोएडा या फिर राजौरी गार्डन स्थित ऑफिस में आकर दाखिला ले सकते हैं। 

ये हैं हेयर एक्सटेंशन पहनने के खास तरीके : 

हेयर एक्सटेंशन ने लोगों के बीच जगह बनाने में काफी लंबा सफर तय किया है। ऐसे में अगर आप भी कुछ नया आजमाना चाह रहें हैं तो हेयर एक्सटेंशन को अपना सकते हैं। आइए नीचे कुछ बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। 

मेरीमेड वेब 

कुछ महिलाएं अपने बालों को सुंदर दिखाने के लिए जलपरी के जैसा लुक देना चाहती है।  यह इस तरह से दिखती हैं कि खूबसूरती में चार – चांद लग जाता है। इसको लुक देना भी बहुत ही आसान है। आइए इसके बारे में आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं। सबसे पहले अपने बालों को बीच में या फिर किनारे की तरफ जैसे भी अच्छा लगे बांट लेना है।

इसके साथ ही बालों को स्प्रे जरूर कर लें। बालों को कलर करने से पहले अच्छे से निचले हिस्से को क्लिप करें। इससे ऊपर के बाल सीधे रहेंगे। इसके बाद में बालों के छोटे – छोटे हिस्से को पकड़कर चारों तरफ से लपेटें।  बचे हुए बालों को फिर से लपेटें और बीच में फिर से स्प्रे कर सकते हैं। सबसे अंत में हेयर क्लिप को निकालें बीच – बीच में उंगलियों को लगाकर तैयार कर लें। 

लो पोनीटेल हेयर स्टाइल 

लो पोनीटेल इस समय सबसे अच्छी हेयर स्टाइल में से एक है।  इसको आप कई खास मौके पर बना सकते हैं। यह यूनिक लुक देने का एक खास तरीका है जिससे बालों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल और अधिक सुंदर दिखें इसके लिए बो हेयर एक्सेसरीज आजमा सकते हैं।

डबल डच ब्रैड एक्सटेंशन का करें प्रयोग

 डबल डच ब्रैड एक्सटेंशन को हेयर एक्सटेंशन की रानी भी कहा जाता है। इस तरह का लुक देना बहुत ही आसान है। अधिक बालों के साथ में महिलाएं एक तरह का नया लुक प्रदान कर सकती हैं। अगर आप डच ब्रैड हेयरस्टाइल पाना चाहते हैं तो सबसे पहले उलझे हुए बालों को ब्रश करना होगा। इसके साथ ही अपने बालों को तीन हिस्सों में बांट सकते हैं।

यह हिस्से ऐसे होने चाहिए कि दो पीछे और एक हिस्सा सामने की तरफ होना चाहिए। पीछे के हिस्से को सबसे पहले दो डच ब्रैड बनाना चाहिए। जब आप दो डच ब्रैड बना लें, तो उन्हें नीचे एक इलास्टिक बैंड से एक साथ बांध लें। फिर इस चोटी को आसानी से डच चोटी के साथ बांध सकते हैं। अंत में हेयर स्टाइल को बेहतरीन बनाने के लिए  हेयरस्प्रे या स्टाइलिंग का प्रयोग कर सकते हैं। 

स्लीक लूप्ड पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप भी अपने हेयर स्टाइल को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए स्लीक लूप्ड पोनीटेल हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट है। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, सबसे पहले बालों को कॉम्बो करना होगा इसके बाद हेयर जेल की मदद से एक लुक प्रदान करना होगा। बालों को कॉम्बो करते समय एक पोनीटेल लुक प्रदान कर सकते हैं। इसके साथ – साथ हेयर एक्सेसरीज की मदद से भी पोनीटेल लुक प्रदान कर सकते हैं। 

Web: टॉप मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? । How to become a top Makeup artist?

 हेयर एक्सटेंशन के रूप में करियर 

आज के समय में महिलाएं हेयर एक्सटेंशन की तरफ ज्यादा रुख अपना रही हैं। लोग बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने को तैयार हैं।  ऐसे में इस फिल्ड में करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। आप एक अच्छा हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट तभी बन सकते हैं जब आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी होगी।

हेयर एक्सटेंशन से जुड़ी जानकारी के लिए आपको एकेडमी को ज्वाइन करना पड़ेगा। एकेडमी में हेयर से जुड़ी सभी तरह के चीजों की जानकारी प्रदान की जाती है। अगर आप भारत में एक अच्छी एकेडमी की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे अच्छी है। यहां पर हेयर कोर्स करने के बाद न सिर्फ आपको बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा बल्कि खुद का भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। भारत के साथ – साथ इस कोर्स को करने के लिए भूटान, बाग्लादेश, नेपाल से भी आकर स्टूडेंट यहां ब्यूटी से सम्बंधित पढ़ाई करते हैं। 

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने हेयर एक्सटेंशन के खास तरीके के बारे में जानकारी हासिल की। अगर आप हेयर एक्सटेंशन के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह ब्लॉग काफी कामगार साबित होगा। आज के समय में इस क्षेत्र में करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। हेयर एक्सटेंशन का कोर्स किए हुए लोगों की मांग भारत के साथ – साथ विदेशों में भी काफी ज्यादा है।

ऐसे में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्बारा इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ब्यूटी के क्षेत्र में कई बार अवॉर्ड भी मिल चूका है। एकेडमी में दाखिले से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए कॉल कॉल/ व्हाट्सएप्प 9582133349, 8130520472 कर सकते हैं। 

एकेडमी का पता: 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस–

Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस–

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *