Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स और कैरियर की जानकारी | Certificate in Hydra Facial- Course and Career Information

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स और कैरियर की जानकारी | Certificate in Hydra Facial- Course and Career Information

प्राचीन समय में महिलाएँ अपनी चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए तरह-तरह के उपाय करती रहती थीं। कई सारे प्राकृतिक और आर्युवेदिक जड़-बूटियों का उपयोग करती थीं। आज भी कई घरेलू उबटन तथा लेप महिलाएं अपने फेस पर लगाती हैं। लेकिन अब ब्यूटी क्लिनिक और सैलून में कई सारी फेशियल्स उपलब्ध हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्लो और सुंदरता मिल जाता है, वो भी बिना किसी मेहनत के और कम सयम में ही।

बेसिक स्किन केयर कोर्स की जानकारी और करियर की संभावनाएँ

वर्तमान समय की बात करें तो हाइड्रा फेशियल जो कि एक बिल्कुल ही नया फेशियल ट्रीटमेंट है, ये लोगों के बीच बहुत ही पसंद किया जा रहा है। हजारों रुपये खर्च करके लोग इस ट्रीटमेंट को करवा रहें हैं। हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट को करने के लिये को ऐसे एक्सपर्ट्स की जरुरत होती है, जिन्होनें हाइड्रा फेशियल का कोर्स किया हो। ऐसे में इसमें कैरियर की बहुत ही ज्यादा संभावना है अगर आप भी इसमें कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इस लेख में हम आपको हाइड्रा फेशियल कोर्स और इसमें कैरियर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

हाइड्रा फेशियल के फायदे (Benefits of Hydra Facial)

किसी भी नॉर्मल फेशियल को कराने के लिये अगर आप सैलून या स्किन क्लिनिक में जाते हैं तो इसमें कम से कम 1-2 घंटे तक का समय तो लग ही जाता है। आजकल के भागदौड़ वाले लाइफस्टाइल में लोगों के पास खुद के लिये इतना सयम निकाल पाना भी बहुत मुश्किल होता है। लेकिन स्किन केयर को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। ऐसे में हाइड्रा फेशियल लोगों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। इस पूरे ट्रीटमेंट को को करने के 30 मिनट का समय लगता है। hydrafacial kaise hota hai इसके बारे में जानने के लिए आज का यह ब्लॉग पढ़ें।

इसके 3 स्टेप्स होते हैं, जिसमें पहला स्टेप क्लिंजिंग अथवा एक्सफोलिएट दूसरा स्टेप में एक्सट्रेक्शन और लास्ट स्टेप में विटामिन अथवा सिरम इनपफ्यूजन होता है। इस पूरे प्रोसिजर को करने में केवल आधे घंटे का समय लगता है। इसके बाद आपको एक नई ग्लोई, यंग लुकिंग और हाइड्रेटेड स्किन मिल जाती है। इस फेशिल को आप महीने में एक बार ले सकते हैं। hydra facial course किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स में क्या सिखाते हैं (What is taught in the Certificate in Hydra Facial course)

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स में आपको स्किन एनाटॉमी, स्किन के प्रकार, स्किन एनालिसिस, हाइड्रा फेशियल की थ्योरी और साथ ही स्टेप बाई स्टेप प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। हाइड्रा फेशियल मशीन के बारे में सारी जानकारी देने के साथ ही इसे सही तरिके से यूज करना भी सीखाते हैं, प्रोडक्ट नॉलेज और उनका प्रयोग, हाइड्रा फेशियल में यूज होने वाले मशीन और टूल्स का स्टेरीलाइजोशन एंड डिसइन्फेक्शन करना, सैनिटाइजेशन एंड हाइजिन मेंटेंन करना, क्लाइंट हैंडलिंग और कंसंल्टेशन, प्रोफेशनल एथिक्स, सेफ्टी प्रीकॉशन, बीफेर एड आफ्टर केयर और साथ ही लाइव प्रैक्टिस सेशन्स भी कोर्स में काराया जाता है।

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स की अवधि (Certificate in Hydra Facial Course Duration)

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स की अवधि अलग-अलग ब्यूटी क्लिनिक्स और यूटी एकेडमी में अलग-अलग होती है। कोर्स ड्यूरेशन 2 दिन से लेकर 3 दिन तक का हो सकता है।


सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स के बाद कैरियर ऑप्शन (Career Options after Certificate in Hydra Facial Course )

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े सैलून और स्किन क्लिनिक्स में काम कर सकते है। जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि इस फेशियल को बड़े सैलून और स्किन क्लिनिक्स में ही किया जाता है तो आप इन जगहों पर काम कर सकते हैं। हाइड्रा फेशियल को करने के लिये स्किन एक्सपर्ट या फिर फेशियल एक्सपर्ट्स की जरुरत होती है। यदि आप एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं या फिर स्किन थेरेपिस्ट हैं और अपने कैरियर बूस्ट करना चाहते हैं तो सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल कोर्स करने के बाद यकिनन आप अपने कैरियर में ग्रोथ करेगें। hydra facial services करके लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं।

नेल स्टूडियो की मार्केटिंग कैसे करें। How to Market Nail Studio

ऐसे लोगों को जिनका स्किन केयर के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना है लेकिन उनके लिये ये सर्टिफिकेशन इन हाइड्रा फेशियल कोर्स करके स्किन केयर के फिल्ड में काम कर सकते हैं। किसी भी बड़े मसाज अथवा स्पा को जॉइन कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको विदेशों में भी काम करने का अवसर मिल सकता है। आजकल कई ऐसे ऑनलाइन ब्यूटी सर्विस प्रोवाइडर पोर्टल और एप्प हैं जो लोगों को घरों में जाकर ब्यूटी सर्विसेज देते हैं। आप इन सब से जुड़कर भी काम कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास फुल टाइम और फ्रीलांस दोनों ही तरिके से काम करने का मौका मिलता है। आप अपना ब्यूटी सैलून खोल सकते हैं। इसके अलावा ब्यूटी एकेडमी और स्कूल में स्टूडेंट्स को सीखा भी सकते हैं।

सैलून की इनकम कैसे बढ़ाएं?। How to Increase Your Salon Income?

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें(Choose Maribindia International Academy)

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि पूरे भारत की नम्बर एक एकेडमी है। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवार्ड भी मिल चुका है। यहाँ मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रिशियन संबंधी सभी ब्यूटी एंड वेलनेस रिलेटेड कोर्सेज कराये जाते हैं। ये कोर्स लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों में ही कराया जाता है। यहाँ कराये जाने वाले सभी कोर्सेस की ट्रेनिंग सेलेब्रिटी आर्टिस्ट द्वारा ट्रेन्ड प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा छात्रों को दी जाती है। इतना ही नहीं कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट्स भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के तरफ से अपने स्टूडेंट्स को प्रोवाइड किया जाता है। यहाँ के सभी कोर्सेज आईएसओ सर्टीफाइड और एनएसडीसी से अप्रूव्ड होते हैं।

एक सफल हेयर ड्रेसर कैसे बने?। How to Become a Successful Hairdresser?

यहाँ की क्लास साइजेज भी छोटी होती है, जिससे कि सभी स्टूडेंट्स पर अच्छे से ध्यान दिया जा सके। यहाँ छात्रों को लोन की सुविधा भी बड़े ही आसानी से उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही लाइफटाइम मेम्बरशिप भी दी जाती है जिससे कि आप कोर्स पूरा करने के बाद कभी भी अगर आप चाहें तो यहाँ आकर उस कोर्स की रीफ्रेश क्लास ले सकते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद इंटर्नशिप भी अनिवार्य है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। कोर्स के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की वेबसाइट पर पता करने के साथ ही नीचे दिए गये एकेडमी के एड्रेस पर भी जा सकते हैं। इसके साथ ही कॉल अथवा व्हॉट्सऐप करके भी कोर्सेज के बारे में जानकारी ले सकते हैं सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स में नीचे दी गई चीजें सिखाई जाती है।

  • Skin Anatomy
    Skin Consultation & Analysis
    Skin Types
    Indications &
    Contraindication
    Client Preparation
    Trolley Setting
    Steps of Hydra Facial
    Benefits & Effects
  • Consultation Process
    Home Care Advice
    Sterilization & Disinfection
    Learning Highlights
    1) Qualified & Experienced Faculty
    2) Positive Learning Environment
    Products Provided by institute for Practice
    Hands-on Training on Dummy & Live Models

प्रश्न :- सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है ?

उत्तर : -सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स शार्ट टर्म कोर्स है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स की ड्यूरेशन 3 दिन है। स्टूडेंट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स की जानकारी ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की इकलौती ऐसी एकेडमी है जहाँ इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Master in International Cosmetology कोर्स या फिर Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों ही कोर्स में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

प्रश्न :- सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स करके कहाँ बनायें करियर ?

उत्तर :- स्टूडेंट सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स करके salon & spa , Beautician , Freelance facial therapist के रूप में करियर बना सकते है। भारत के बड़े ब्यूटी सैलून में, स्पा सेंटर में सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है। सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स करके स्टूडेंट महीने के आसानी से 40 -50 हजार रुपये कमा सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry