Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

बेसिक स्किन केयर कोर्स की जानकारी और करियर की संभावनाएँ। Basic Skin Care Course Information and Career Prospects

बेसिक स्किन केयर कोर्स की जानकारी और करियर की संभावनाएँ। Basic Skin Care Course Information and Career Prospects

त्वचा या स्किन जो कि इंसान के शरीर का सबसे बड़ा अंग है और इसका मुख्य काम हमारे शरीर को ढकना और इसे सुरक्षा प्रदान करना है। त्वचा मानव शरीर के लिये एक आवरण के तौर पर काम करता है, जो कि हम सबके लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्किन क्यूँकि हमारे पूरे शरीर को बाहर से ढके रहता है, ऐसे में इसके डैमेज होने यानि कि खराब होने के बहुत ही ज्यादा संभावना होती है। चाहे रोज रोज के धूल और पसिने से होने वाली त्वचा संबंधी दिकक्तें हों या फिर त्वचा पर पड़ने वाली बदलते मौसम की मार, बारिश, धूप सर्दी अथवा कई तरिके के होने वाले त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे सनबर्न, पिंपल, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, झाइयाँ, दाग-धब्बे और रोमछिद्रों का बड़ा हो जाना। इन सबसे हमारी स्किन बहुत ही खराब हो जाती है। ऐसे में हमारा भी ये सबसे जरुरी हो जाता है कि हम अपने त्वचा का बेहतर तरिके से खयाल रखें। 

सैलून की इनकम कैसे बढ़ाएं

हमारे भारतीय संस्कृति में भी त्वचा की देखभाल को लेकर कई प्रकार की घरेलू और आयुर्वेदिक उपचारों के बारे में बताया गया है, जो कि आज भी लोगों में प्रचलित है, लेकिन इन सबको करने के लिये जो सबसे जरुरी है वो है समय और आजकल के लाइफस्टाइल में किसी के भी पास इतना समय नहीं है कि वो स्किन की देखभाल के लिये समय निकाले और ये सारी चीजें करें। लेकिन स्किन केयर करने भा उतना ही जरुरी है जितना कि खाना खाना और इसके लिये हमें जरुरत पड़ती है स्किन केयर एक्सपर्ट की, जो कि हमारे लिये हमारी त्वचा की देखभाल का काम करते हैं। इन प्रोफेशनल्स की मदद लेकर हम अपनी स्किन केयर आसानी से और सही तरिके से कर पाते हैं जो कि घर में करना कठिन होता है।

एक सफल हेयर ड्रेसर कैसे बने?। How to Become a Successful Hairdresser?

भारत में स्किन केयर में करियर की बात करें तो यह क्षेत्र बहुत ही बड़ा है और दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस वजह से स्किन केयर एक्सपर्ट्स की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। खासकर युवाओ के बीच यह एक बहुत ही बड़े करियर के विकल्प के रुप में उभरा है। अगर आपकी रुचि भी स्किन केयर में है फिर भले ही वो चाहे व्यक्तिगत स्तर पर ही क्यों ना हो यह आपके लिये बहुत ही फायदेमेंद साबित हो सकता है, जरुरत है तो बस इससे जुड़े बेसिक कोर्सेस को करने की जिससे आपको इस क्षेत्र से जुड़ी जानकारियाँ तो मिलेगी ही साथ ही आपको यहाँ काम करने के अवसर भी मिलेगें। 

सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स अथवा बेसिक स्किन केयर कोर्स 

बात करें सर्टिफिकेशन स्किन कोर्स की तो यह कोर्स खासकर बिगिनर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिससे कि ऐसे लोगों को जिनका स्किन केयर के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना है लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, उनको सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स के माध्यम से स्किन से जुड़ी सारी बेसिक जानकारी दी जाती है। यह कोर्स थ्योरी के साथ ही साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर आधारित होता है, जिससे की इस कोर्स को करने वाले स्टूडेट्स को स्किन से जुड़ी सारी बेसिक नॉलेज हो जाए। मेरीबिंदंया अपने छात्रों को किसी भी कोर्स को चुनने की पूरी आजादी दोती है और साथ ही उन्हें ये विश्वास भी दिलाती है कि आपने जिस भी कोर्स के लिये आवेदन किया है उसने लगने वाले आपके पैसे कहीं से भी व्यर्थ नहीं जाने वाले है। आप जितना फी देते हैं उससे कहीं ज्यादा आपको यहाँ सीखने को मिलता है। 

सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स की अवधि

सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स की अवधि 60 दिन यानि कि 2 महीने की होती है। क्लासेस की बात करें तो रोजाना 3 घंटे की क्लास होती है, जो कि हफ्ते में 5 दिन यानि कि सोमवार से शुक्रवार तक होती है। इसके अलावा भी अगर आप वर्किंग हैं और मेरीबिंदिया से स्किन, हेयर और मेकअप से जुड़ा कोई भी कोर्स करना चहते हैं तो आप वीकेंड क्लासेस का चुनाव भी कर सकते हैं।

आईलैश टेक्नीशियन कैसे बने? । How to Become an Eyelash Technician?

इसमें आपको विकल्प दिया जाता ही कि सप्ताह के 5 दिन के बजाय केवल सप्ताहांत को यानि शनिवार और रविवार को क्लास कर सकते हैं और बाकि के दिन अपना ऑफिस वर्क। मेरीबिंदिया मेकअप एकडेमी एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स के सहूलियत को ध्यान में रखकर एस तरिके से वीकेंड क्लासेस प्रोवाइड करती है जिससे छात्रों को अपने रोजमर्रा के कामों को बाधित किये बिना ज्यादा से ज्यादा सिखने का मौका मिल सके। 

सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स में क्या कवर किया जाता है

सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स जो कि बेसिक स्किन केयर कोर्स है, इसमें छात्रों को बेसिक स्किन केयर से जुड़ी वो सारी चीजे सिखाई जाती है जिसे सीखने के बाद छात्र स्किन केयर फिल्ड में अपना करियर आसानी से शुरु कर सकते हैं। स्किन थ्योरी स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, ब्लीच जिसमें बेसिक, फ्रुट ब्लीच, हर्बल ब्लीच और किट के बारे में थ्योरी और साथ ही प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। इसके साथ ही डी-टैन के बारे में सीखाया जाता है और स्टूडेंट्स को पर्सनल ग्रूमिंग के बारे में बताया और सीखाया जाता है।

नेल स्टूडियो की इनकम कैसे बढ़ाएं? । How to Increase Nail Studio Income?

इसके साथ ही अलग-अलग तरह के फेशियल्स जिसमें बेसिक फेशियल, फ्रुट फेशियल, गोल्ड फेशियल, ओथ्री फेशियल और सिल्वर फेशियल के बारे में भी इस कोर्स में छात्रों को जानकारी दी जाती है। साथ ही फुल बॉडी वैक्सिंग, थ्रेडिंग, बेसिक मेनीक्योर तथा पेडीक्योर और फुल बॉडी पॉलिशिंग को भी सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स के कोर्स के अंदर कवर किया जाता है। इस कोर्स का मुख्य हाइलाइटहै सैलून मैनेजमेंट, जो कि इस कोर्स के अंदर स्टूडेंट को सीखाया जाता है। ये जानना हर स्टूडेंट के लिये बहुत ही आवश्यक हो जाता है फिर चाहे आगे जाकर आपको कहीं नौकरी करनी हो या फिर खुद का काम शुरु करना हो, सैलून मैनेजमेंट आपके लिए इसे और आसान बना देता है।  

सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स करने के बाद करियर के विकल्प

सर्टीफिकेशन इन स्किन कोर्स करने के बाद आप एक स्किन एक्सपर्ट, ब्यूटी मैनेजर अथवा स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करना शुरु कर सकते हैं। आप किसी भी सैलून जुड़कर काम कर सकते हैं। किसी भी एकेडमी अथवा संस्थान में स्किन केयर की ट्रेनिग दे सकते हैं। अपना खुद का सैलून खोल सकते हैं। ब्यूटीशियन बन सकते हैं। मसाज अथवा स्पा जॉइन कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप चाहे तों आगे और भी एडवांस कोर्स कर सकते हैं। कॉस्मोटोलॉजिस्ट का कोर्स कर सकते हैं। अपना खुद का स्किन केयर प्रोडक्ट लॉंच कर सकते हैं। 

ब्यूटी सैलून क्या गलतियां करते हैं? । What Mistakes do Beauty Salons Make?

मेरीबिंदिंया एकेडमी को जॉइन क्यों करें

सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स करने के लिये या अन्य किसी भी कोर्स के लिये आप तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड विजेता और नोएडा एनसीआर की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी पर आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। यहाँ आपको कोर्स की ट्रेनिंग सेलेब्रिटी आर्टिस्ट द्वारा ट्रेन्ड प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा दी जाती है। इतना ही कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट्स भी मेगीबिंदिंया के तरफ से अपने स्टूडेंट्स को प्रोवाइड किया जाता है। यहाँ के सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड और एनएसडीसी से अप्रूव्ड होते हैं। यहाँ की क्लास साइजेज भी छोटी होती है, जिससे कि सभी स्टूडेंट्स पर अच्छे से ध्यान दिया जा सके। यहाँ छात्रों को लोन की सुविधा भी बड़े ही आसानी से उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही लाइफटाइम मेम्बरशिप भी दी जाती है। कोर्स पूरा होने के बाद इंटर्नशिप भी अनिवार्य है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *