Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

कैसे चुनें सही हेयर एक्सटेंशन कोर्स (Hair Extension), संपूर्ण जानकारी? How to choose the right Hair Extension Course?

कैसे चुनें सही हेयर एक्सटेंशन कोर्स (Hair Extension), संपूर्ण जानकारी? How to choose the right Hair Extension Course?

हेयर एक्सटेंशन के कोर्स में बालों के अलग – अलग तरह के प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। इसके प्रशिक्षण प्रोग्राम में हेयर स्टाइलिस्ट्स, सैलून वर्कर्स और पेशेवर हेयर एक्सटेंशनिस्ट्स को इससे जुड़ी हुई चीजों को सिखाया जाता है। स्टूडेंट बालों को लंबा और घना साथ ही इसको बदलने के तरीकों के बारे में हेयर एक्सटेंशन के कोर्स में जान सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन के कोर्स में  क्लिप-इन एक्सटेंशन,टेप-इन एक्सटेंशन,ब्रेडेड एक्सटेंशन,माइक्रो रिंग्स आदि तरह के चीजों की भी जानकारी दी जाती है। यह तकनीकी केवल अभी उदाहरण के रूप में है, जब आप यह कोर्स करेंगे तो और भी आधुनिक चीजों की जानकारी पा सकते हैं। 

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें

हेयर एक्सटेंशन एक ऐसा कोर्स है जो बालों की लंबाई, घनत्व और रंगों को आसानी से जोड़ सकता है।  इस तरह के हेयर का प्रयोग ज्यादातर महिलाएं या लड़कियां अपने बालों को लंबा दिखाने के लिए करती हैं। पिछले कुछ समय से हेयर हेयर एक्सटेंशन का कोर्स किए हुए स्टूडेंट की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है।

बहुत सी ऐसी महिलाएं भी हैं जो रोजमर्रा की हेयर स्टाइल के हिस्से के रूप में भी हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग करते हैं। अगर आप भी एक प्रोफेशनल हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही खास है। बिना समय गवाएं इस कोर्स के लिए आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं। यह एकेडमी ब्यूटी के क्षेत्र में कोर्स करवाने के लिए सब अच्छी एकेडमी मानी जाती है।  

जानिए क्या है हेयर एक्सटेंशन का कोर्स 

हेयर एक्सटेंशन का कोर्स एक तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम है इसमें हेयर एक्सटेंशन का उपयोग कैसे करें इसके बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही  कोर्स में विस्तार से क्लिप-इन्स से लेकर वेफ्ट्स और माइक्रो-लिंक तक एक्सटेंशन की जानकारी को भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर  हेयर एक्सटेंशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी आपके पास में नहीं है तो आप सीखेंगे की हेयर एक्सटेंशन के प्रयोग के लिए कैसे विभिन्न प्रकार की तकनीकी का प्रयोग किया जाता है। हेयर एक्सटेंशन के बारे में शायद बहुत से लोगों को यह जानकारी न हो की इसमें लंबाई और घनत्व के अलावा बालों के बनावट और उन्हें रंग देने के तरीके के बारे में भी सिखाया जाता है। 

अगर आप सही तरीके से हेयर एक्सटेंशन का कोर्स चुनने की सोच रहें हैं तो इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। ऐसे में आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि हेयर एक्सटेंशन का कोर्स चुनते समय किन बातों का ध्यान देना चाहिए। 

अच्छी जानकारी होना जरूरी : अगर आप हेयर एक्सटेंशन के लिए दाखिला लेने जा रहे हैं तो बेसिक हेयर स्टाइलिंग और उससे जुड़ी चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी होना जरुरी है। आज के समय में बेसिक जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं। 

कोर्स का प्रकार: 

हेयर एक्सटेंशन कई प्रकार होते हैं इन प्रकार में  क्लिप-इन, टेप-इन, ब्रेड्स, माइक्रो-रिंग्स,आदि चीजें शामिल होती है। आपकी जिस क्षेत्र में रूचि हो उस कोर्स  का चुनाव करके दाखिला लेना चाहिए।

ऐसे में अगर आप अपने रूचि के हिसाब से कोर्स का चयन करेंगे तो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। 

बेहतर पाठ्यक्रम 

जब भी आप किसी एकेडमी में दाखिला के लिए जाएं तो यह वहां पढ़ाए जाने वाली चीजों की जानकारी अवश्य ले लें। इससे आपको यह समझने में आसानी होगी की आप पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम को कितना अच्छे से समझ पा रहे हैं। 

कितने महीने का है कोर्स 

आपको हमेशा कोर्स के  समय का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में जब भी हेयर हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करने के लिए जाए तो यह जरूर पता कर लें कि हेयर एक्सटेंशन का कोर्स कितने महीने का है। इससे आपको भी समय की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। 

Web: महिलाएं कम समय में करें यह 5 कोर्स, सैलरी हो जाएगी दोगुनी

प्रशिक्षण का कीमत:

कोर्स के पूरा होने के समय के साथ – साथ इसके फ़ीस की भी जानकारी होना आवश्यक है। जब भी आप  दाखिला के लिए जाएं तो फ़ीस की जानकारी जरूर लें ले। 

उचित प्रशिक्षण: अक्सर यह देखा गया है कि कोर्स का चुनाव करने में स्टूडेंट कई बार गलतियां कर बैठते हैं।  ऐसे में जब भी हेयर एक्सटेंशन के लिए दाखिला लेने जाएं  तो अपने रूचि के हिसाब से ही कोर्स का चयन करें। यह भी देखें की उस कोर्स को करके भविष्य में नौकरी कर सकते हैं या नहीं। 

हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

अब आपके दिमाग में चल रहा होगा कि हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन बनने के लिए आखिर योग्यता कितनी होनी चाहिए। तो बता दें कि अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए हाईस्कूल पास होना जरुरी है। अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आपका काम सबसे अलग दिखाई पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी बहुत से लोग हैं जिनके पास में योग्यता नहीं है और आप कोर्स के अंर्तगत नई – नई तरह की जानकारी हांसिल कर सकते हैं। भारत में अगर बेस्ट ब्यूटी स्कूल की बात करू तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। यह एकेडमी न सिर्फ कोर्स करवाती है बल्कि इस हिसाब से अपने स्टूडेंट को ट्रेंड करती है जिससे उनका अच्छे से प्लेसमेंट हो सके। 

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने यह जाना कि हेयर एक्सटेंशन के लिए दाखिला लेते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आशा करता हूं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसलिए इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें। अगर आप भी हेयर से जुड़ी चीजों में रूचि रखते हैं और बालों के साथ में खेलना पसंद है तो इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।  इस कोर्स को करवाने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को कई बार पुरस्कृत भी किया गया है। अगर आप यहां से कोर्स करते हैं तो प्लसमेंट भी आसानी से हो जाएगा। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स किए हुए स्टूडेंट को कंपनी भी बहुत ज्यादा तवज्जो देती हैं। 

एकेडमी का पता: 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस–

Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस–

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *