Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

नेल स्टूडियो कैसे खोलें? | How to open a nail studio?

How to open a nail studio

नेल कोर्स करने के बाद कुछ लोग नेल स्टूडियो तो कुछ लोग ब्यूटी सैलून्स में नौकरी तो करने लगते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर लोगों का सपना खुद का नेल स्टूडियो खोलने का होता है। या ऐसा भी कह सकते हैं कि एक समय के बाद सभी चाहते हैं कि अब वो खुद का काम शुरु करें और अपना खुद का नेल स्टूडियो खोलें। इनमें से कई लोगों का सपना सच भी होता है तो वहीं कई लोग इस दुविधा में होते हैं कि शुरुआत कहाँ और कैसे करें। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं और खुद का नेल स्टूडियो खोलना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें। इसमें हम आपको नेल स्टूडियो कैसे खोलें, इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।

बिजनेस प्लान बनायें 

खुद का नेल स्टूडियो खोलना हो या फिर किसी भी तरह का विजनेस स्टार्ट करना हो, इसके लिये सबसे पहले एक बिजनेस प्लान जरुर बनायें। कोई भी व्यापार शुरु करने से पहले एक सही व्यवसायिक योजना बनायें और शुरुआत से ही उस पर अमल करें। किसी भी बिजनेस की सफलता सुनिश्चित करने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है एक सही बिजनेस नीति तैयार करना तथा उस पर अमल करना। नेल सटूडियो खोलने से पहले एक बिजनेस प्लान जरुर बनायें र साथ ही इस बात का ध्यान रखें है कि आपका बिजनेस प्लान छोटा और प्रभावशाली हो। एक सही बिजनेस प्लान आपके नेल स्टूडियो को सफलता की सीढ़ियों पर ले जाएगा। 

वित्त व्यवस्था करें

यदि आप खुद का नेल स्टूडियो खोलना चाहते हैं तो उसके लिये सबसे जरुरी है पैसे की व्यवस्था करना। हो सकता है आपके पास पहले से बजट तैयार हो और आप अपने मन मुताबिक नेल सैलून खोल सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों के पास पहले से ही पैसे नहीं होते हैं ऐसे में आप आजकल छोटे विजनेस को सपोर्ट करने के लिये कई सारी सरकारी योजनाएँ आ रही है उनका लाभ ले सकते हैं। आप अलग-अलग विकल्पों का चयन कर सकते हैं जैसे किसी लोकल बैंक से लोन लेना अथवा किसी गैर सारकारी वित्तीय संस्था या फिर व्यक्तिगत निवेशक की मदद लेना। साथ ही आप अलग-अलग निवेशकों से भी सम्पर्क करें जिससे एक बार में आपको मोटी रकम मिल जाए।

ब्यूटी इंडस्ट्री के बारे में जानें

अपना नेल स्टूडियो खोलने से पहले आप नेल कोर्स करें क्योंकि कोई भी व्यवसाय शुरु करने से पहले उसके बारे में बुनियादी जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है। ऐसे में अगर आप खुद का नेल स्टूडियो खोलना चाहते हैं तो बहुत ही जरुरी है कि पहले आप इससे जुड़े कोर्स कर लें। साथ ही आप पहले से इस बिजनेस में मौजूद लोगों से बातचीत करें, उनसे सलाह लें, जिससे कि आपको इस बिजनेस का नॉलेज हो जाए। इसके साथ ही आप ऐसे कर्मचारियों को काम पर रखें जो कि पहले से ही इस काम में कुशल हो जिससे कि आप अपने नेल स्टूडियो को सफल बनाने में कामयाब हो पायें।

सही लोकेशन का चुनाव

अपना नेल स्टूडियो खोलने के लिये बहुत जरुरी है कि आप सोच-समझकर एक अच्छे लोकेशन का चुनाव करें। किसी भी बिजनेस को चलाने के लिये एक सही लोकेशन का चुनाव बहुत ही मायने रखता है। जिससे कि ग्राहक आपके पास आसानी से पहुँच सकें। जहाँ तक हो सके एक नेल स्टूडियो के लिये मार्केट के बीच एक लोकेशन का चुनाव करें। ये ऐसी जगह होती है जहाँ ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पहुँचते हैं। सफलतापूर्वक नेल स्टूडियो शुरु करने से पहले आवश्यक है कि आप मार्केट रिसर्च जरुर करें। साथ ही यह भी ध्यान दे कि जो प्रोडक्ट तथा सेवायें आप अपने ग्राहकों को दे कर रहे हैं वो आसपास के नेल स्टूडियों से अलग होने के साथ ही साथ यूनिक भी होना चाहिए। यही एक ऐसा फैक्टर है जो ग्राहकों को आपके पास लाने में सहायक सिद्ध होगा कि आप बाकियों से क्या अलग अपने क्लाइंट को दे रहे हैं।

https://www.meribindiya.com/blog/learn-latest-microblading-techniques-at-mbia

सही स्टाफ का चयन करें

अपने नेल सैलून के लिये स्टाफ का चयन बहुत ही सोच समझ कर ही करें। ऐसे कर्मचारियों को काम पर रखें जो नेल्स के काम में माहिर हो। पहले से ही उन्होंनें इस फिल्ड से जुड़ा कोर्स कर रखा हो और इस काम में कुशल हो। इसके साथ ही अपने नेल स्टूडियो को सफल बनाने के लिये समय-समय पर आप अपने कर्मचारियों को अलग-अलग ब्यूटी ब्रांड के द्वारा आयोजित होने वाले सेमिनार्स को भी अटेंड करवायें तथा छोटे मोटे कोर्स करवाते रहें, जिससे वो अपने स्किल को अपग्रेड कर सकें। 

कॉम्पटिशन का रखें ध्यान

अगर आप अपने नेल स्टूडियो को सफल बनाना आप स्वयं या फिर किसी प्रोफेशनल की मदद से बाजार का उचित निरिक्षण अवश्य करें। कोई भी व्यापार शुरु करने से पहले अपने प्रतिद्वंदी के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक होता है और साथ ही एक सफल नेल स्टूडियो बिजनेस के लिये भी यह जानना आवश्यक है। इससे आपको यह जानने में काफी मदद मिलता है कि ग्राहकों को क्या पसंद है तथा वो और क्या चाहते हैं जो उनको न जगहों पर उपलब्ध नहीं है। आप वो सर्विसेज उपलब्ध करा सकते हैं। 

मार्केटिंग करें

बिजनेस की सफलता में मार्केटिग का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। किसी भी व्यापार में तबतक सफलता नहीं मिल सकता जबतक कि मजबूत मार्केटिंग रणनीति ना हो इसलिये नेल स्टूडियो के बिजनेस के संदर्भ में भी यह बात पूरी तरह से लागू होती है आपको अपने ग्राहकों तक पहुँच कर यह विश्वास दिलाना होगा की आप उनके लिये ही सर्विसेज प्रोवाइड कर रहे हैं। सफल मार्केटिंग के लिये आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग करें।

ब्रांडिंग करें

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिये इसका ब्रांडिंग करना बहुत ही जरुरी है। ऐसे में अगर आप अपने नेल स्टूडियो को सफलतापूर्वक चलाना चाहते हैं तो शुरुआत से ही आपको ऑनललाइन तथा ऑफलाइन ब्रांडिग शुरु कर देना चाहिये। इसके साथ ही आप अपने नेल स्टूडियो के यूनिकनेस को भी जिसके वजह से आपका नेल स्टूडियों बाकियों से अलग है उसको भी अवश्य ही प्रमोट करें। यदि आप बाकियों से कुछ अलग,खास तथा बेहतर करेगें तो सफलता अवश्य मिलेगी। आप पने अच्छे काम से  लोगों को प्रभावित करें जिससे लोगों के द्वारा आपके नेल स्टूडियों की माउथ पब्लिसिटी भी होगी। इसके साथ ही अगर आप इस व्यापार में लम्बे समय तक टिकना चाहते हैं तो जितना हो सके हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करें तथा खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाये रखें।

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। 

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं: www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, 

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *