नाखून की देखभाल करना उतना ही जरूरी है, जितना कि आपका शरीर। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके नाखून आपके बदलते स्वास्थ्य का भी संकेत देते हैं। जैसे कि नाखूनों पर सफेद रंग का स्पर्श, रेडनेस या दाने का होना शरीर में बीमारी का संकेत हो सकता है।  इसलिए आपको अपने नाखूनों का खास ख्याल (Shiny And Healthy Nails) करना चाहिए। 

बेसिक घरेलु नेल केयर ट्रीटमेंट्स | Basic Nails Care Treatments At Home

कई महिलाओं को घर पर और मैनीक्योर के दौरान लंबे, नुकीले औजारों का उपयोग करने से नाखूम का बेस कमजोर हो जाता है। साथ ही इन लंबे नाखूनों में बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण का डर भी बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में स्वस्थ नाखूनों के लिए पुराने जमाने के नेल ब्रश से धीरे-धीरे नाखूनों को स्क्रब करें।

सौंदर्य उद्योग में व्यापार के अवसर । Business Opportunity in Beauty Industry

इन सबके अलावा नाखूनों को बढ़ाने के लिए (For Nails Growth), ऑलिव ऑयल, नींबू का रस और गुलाब जल को हाथों पर लगाएं। साथ ही कोशिश करें अपने हाथों को साफ और हेल्दी रखें। इस तरह अगर आप नाखूनों की देखभाल के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं या एक्सपर्ट टिप्स या ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips For Nails) चाहते हैं, तो ऑनली माय हेल्थ पर पढ़ते रहें नाखून की देखभाल (Nail Care In Hindi).

घरेलु नेल ट्रीटमेंट | Nail Treatment At Home

Nail Treatment हाथों का बेहद अहम हिस्सा है ।नाखून और अगर इनका ठीक से ख्याल न रखा जाए ।तो आपके हाथ आपको शर्मिंदगी का कारण दे सकते हैं। Nail Care के लिए कुछ Home Remedies ही काफी हैं, जिनसे आपके नाखून मजबूत और चमकदार लगेंगे।

इन होममेड Nail Care Tips के जरिए घर पर ही नाखूनों की अच्छी देखभाल की जा सकती है और मनचाहा शेप मिल सकता है। अगर आप भी सुंदर और लंबे नाखून चाहती हैं ।तो इसका खास ख्याल रखने की जरूरत है ।आप घर पर ही कुछ घरेलू उपाय करके पा सकती हैं खूबसूरत नाखून।

फंगल नेल ट्रीटमेंट्स के उपाए | Remedies Fungal Nail Infection

फंगल नेल ट्रीटमेंट्स के उपाए

जब नाखूनों की देखभाल ठीक से नहीं होती है तो इसमें इंफेक्शन (Infection) होते हैं नाखूनों में बार-बार चोट लगने से ही इंफेक्शन (Infection)हो जाते हैं यह धीरे-धीरे काले होकर टूटने लगते हैं अंदर से खोखले और कमजोर हो जाते हैं प्रोटीन की कमी से भी नाखून कमजोर हो जाते हैं।

ज्यादातर नेल फंगस (Nail Infection) हाथ की उंगलियों और खास कर अंगूठे के नाखून पर होता है। यदि आपको अपने नाखूनों का रंग बदलता नजर आ रहा है या वह टूट जाए या उसमें दरार पड़ रही हो, तो आपको अपने नाखूनों की केयर करने की जरुरत है और डॉक्टर से भी इसके बारे में सलाह लेनी होगी।

ब्यूटी सैलून कैसे खोले। How to open Beauty Salon

नाखूनों में अगर फंगस लग जाए तो ट्रीटमेंट कैसे करें? Nail Fungus Treatment At Home

नेल फंगस के लिए बेहतरीन घरेलु नुस्खे | Best Home Remedy For Nail Fungus

डैमेज़्ड नेल को ठीक करने के लिए घरेलु नुस्खे | Home Remedies For Damaged Nails

नाखूनों का ख्याल कैसे रखें-How To Take Care Of Your Nails?

नेल बेड इन्फेक्शन के घरेलू नुस्खे | Nail Bed Infection Home Treatment

नाखूनों को बढ़ाने के घरेलु नुस्खे | Home Remedies For Nail Growth

नाखूनों को बढ़ाने के घरेलु नुस्खे

नाखून में लगे धब्बे (Remedies Fungal Nail Infection) को यदि आप हटाना चाहती हैं तो एक कटोरी में दो चम्मदच नीबूं फ्लेवर का स्कॉबवश लीजिए। उसमें एक कप नॉर्मल पानी डालिए। फिर उसका घोल बना लीजिए। उस घोल में नाखून को लगभग दो मिनट तक डालें रखें। पानी से अच्छीं तरह धोने के बाद उस पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

नाखूनों को स्वस्थ कैसे बनाएं? Tips For Healthy Nails

नाखूनों का ख्याल कैसे रखें? How To Take Care Of Your Nails?

नेल पॉलिश का इस्तेमाल

वॉटर बेस्ड मैनीक्योर न करवाएं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- नाखूनों का ध्यान कैसे रखते हैं ?

उत्तर :- – नाखूनों का ध्यान रखने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेल पालिश के इस्तेमाल से नाख़ून सुंदर दिखाई देते हैं। इसके साथ ही नेल पालिश लगाते समय घटिया किस्म के नेल पालिश का प्रयोग न करें। ऐसा करने से नाख़ून सुंदर दिखाई देता है।

प्रश्न :- नाखूनों को स्वस्थ कैसे बनाएं?

उत्तर :- अपने नाखूनों को मॉइस्चराइज करें या नारियल तेल लगाएं। लहसुन के इस्तेमाल से या फिर संतरे का रस और अंडे की सफेदी, ऑलिव ऑयल से करें मसाज, एप्‍पल साइडर वेनिगर के प्रयोग से नाखूनों को स्वथ्य बनाया जा सकता है।

प्रश्न : – नेल कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- नेल कोर्स करवाने वाली भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कोर्स करवाए जाने के बाद 100% इंटेर्नशिप और जॉब प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in Nail Technician Course में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- Master in Nail Technician Course में स्टूडेंट को Basic to Advance Nail Course,Nail Extension,Foundation Nail Technician courseManicure and Pedicure के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in Nail Technician Course की ड्यूरेशन 45 दिन है।

[elementor-template id=”6917″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *