Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

आई मेकअप कैसे करें-छोटी आँखों के लिये आसान ट्यूटोरियल | How to do eye makeup – easy tutorial for small eyes

आई मेकअप कैसे करें-छोटी आँखों के लिये आसान ट्यूटोरियल

जब भी मेकअप की बात आती है तो सबसे पहले अगर कोई चीज हमारा ध्यान आर्कषित करती है तो वो है आई मेकअप। वो कहते हैं आँखें किसी के भी व्यक्तित्व का आईना होती हैं और शायद यही वजह है कि सबसे पहले हम सबका ध्यान किसी के भी आँखों की तरफ ही जाता है। सबसे पहले जिस चीज पर लोगों ध्यान जे से सुंदर तो दिखना ही पड़ता है ऐसे में आँखों को और भी ज्यादा सुंदर दिखाने में मदद करती है आई मेकअप, इससे आँखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।

आँख चाहे छोटी हो अथवा बड़ी हर तरिके के आँख की अपनी अलग खूबसूरती होती है और खूबसूरत आँखें तो हर किसी को अच्छी लगती हैं लेकिन इन आँखों को सुंदर बनाने के लिये किया जाता वाला मेकअप हर किसी को सुंदर और सही तरिक से करना नहीं आता है। खासकर अगर आँखें छोटी हो तो उनका मेकअप करना थोड़ा और मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको कुछ से आसान से मेकअप ट्रिक्स बताने वाले हैं जिससे आप छोटी आँखों को बड़ी तथा और भी सुंदर बना सकते हैं, इसलिये इस लेख को आखिर तक जरुर पढें। 

आँखों को तैयार करें

आई मेकअप से पहले आप अपने आँखों को तैयार कर ले यानि कि आईलिड पर पहले से मौजूद पसीने और ऑयल को क्लीन कर लें इसके बाद मॉश्चराइजर लगायें। आपके पास अगर प्राइमर है तो आई मेकअप करने से पहले उसे जरुर लगाएं। इससे आपका मेकअप देर तक टिकने के साथ ही साथ आपका आईशैडो बहुत ही आसानी से आपके आईलिड्स पर ग्लाइड होगा।

प्राइमर से आई मेकअप के लिये एक स्मूद बेस मिलेगा। ये स्टेप पूरा करने के बाद अब बारी है बेस लगाने की सबसे पहले तो आप कंसीलर के मदद से अपनी आँखों को कंसील कर ले जिससे आँखों और आसपास की त्वचा का कालापन छुप जाए। आप आईलिड्स के साथ ही अण्डर आई पर भी अगर कोई विजिबल डार्क सर्कल हो तो कंसीलर की क लेयर जरुर लगाएं वरना सारा मेकअप बहुत ही खराब दिखेगा। कंसीलर को अच्छी तरिके से ब्लेंड करने के बाद आप चाहें तो इसे पाउडर से सेट भी कर सकते हैं। 

Web: महिलाएं नेल आर्ट में बनाएं करियर और कमाएं 30 से 40 हजार रुपए 

इसके बाद आईशैडो लगाने की बारी आती है। अगर आप पहली बार आई मेकअप कर रहे हैं तो हमारा सुझाव है कि आप लाइट कलर के आईशैडो से ही अपना आई मेकअप करें। इससे गलती होने पर भी वो ज्यादा दिखाई नहीं देगा और आपका लुक खराब नहीं होगा। और अगर डार्क आईशैडो लगाना ही है तो आईशैडो ब्रश पर कम से कम प्रोडक्ट लें और उसे आईलिड्स पर अच्छे से ब्लेंड करते हुए धीरे-धीरे बिल्ड करते जाएं अगर बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी दोबारा प्रोडक्ट लें। मेकअप में खासकर आई मेकअप में आप जितना कम से कम प्रोडक्ट लेते हैं वही एनफ होता है। आखिर में आईलाइनर और काजल लगाकर आई मेकअप को फाइनल टच दें। 

आई शेप्स को पहचाने

आई मेकअप करने के लिये सबसे पहले आप अपने आई शेप को पहचाने, आमंड शेप, राउंड शेप, हुडेड शेप, डीपसेट आईज और वाइड सेट ये कुछ कॉमन आई शेप्स हैं। इनको पहचानने के बाद आई मेकअप करना आपके लिये और भी आसान हो जाएगा। 

राउंड शेप आईज

राउंड शेप आईज में अपर और लोवर आईलिड्स ज्यादा विजिबल होते हैं। इनके बाहरी कोने थोड़े ऊपर की तरफ और कर्व्ड होते हैं। राउंड शेप आईज खुली और बड़ी दिखती हैं। 

आमंड शेप आईज

आमंड शेप आईज को सबसे बेस्ट शेप माना जाता है। ये सबसे ज्यादा वर्सेटाइल होते है। ये आँखें ओवल शेप की होती हैं और इनका क्रीज एकदम विजिबल होता है। 

हुडेड शेप आईज

हुडेड शेप आईज ज्यादातर छोटी होती हैं या इलका लुक बंद ऐँखों जैसा दिखता है। इन आँखों की क्रीज ज्यादा विजिबल नहीं होती हैं साथ ही इनमें लैशलाइन और ब्रेबोन की जगह भी बहुत लिमिटेड होती है।

छोटी आखों के लिये मेकअप ट्यूटोरियल

अगर आप की आँखें छोटी हैं या बड़ी हैं ससे की फर्क नहीं पड़ता है। हर तरह की आँखें अपने आप में खास होती हैं। इसके लिये आप कुछ नहीं कर सकते, लेकिन थोड़े से टेक्निक और मेकअप से आप छोटी आँखों को बड़ा जरुर दिखा सकती हैं। इसके लिये कुछ जरुरी स्टेप्स हम आपको बताने वाले हैं।

सबसे जरुरी आप शुरुआत हमेशा प्राइमर से करें इसके बाद कंसीलर लगायें जिससे कि आखों का कालापन दूर होने के साथ ही साथ गर आँखों में पफिनेस और डार्क सर्कल की समस्या है तो वो भी ढक जाएगी। इसके बाद आप पाउडर से इसे अच्छे से सेट कर लें। 

अब अगले स्टेप में आप कोई भी लाइट शेड का आईशैडो लेकर अपने क्रीज लाइन पर लागा ले इसके बाद थोड़ा डार्क शेड लें और उसे हल्के हाथों से आउटर कॉर्नर पर लगायें। ध्यान रखें इसे आप अंदर की तरफ बिल्कुल भी ना लेकर जाएं। केवल बाहरी कोनों पर अच्छे से ब्लेंड कर ले। अब कोई भी लाइट शिमरी शेड लेकर इनर कॉर्नर तथा पूरे आई लिड्स पर अच्छे से लगाएं और ब्र्रश की सहायता से ब्लेंड करें।

इसके बाद आईलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं। इसके लिये आँखों के कोने से आईलिड की तरफ विंग बनाएं और फिर छोटे-छोटे स्ट्रोक्स बनाकर से फिल कर लें। इसके बाद सफेद रंग (व्हॉइट कलर) के आईलाइनर या काजल पेंसिल को लेकर अपने लोवर लैश लाइन पर लगाएं इससे इंस्टेंट आपकी आँखें वाइड और बड़ी दिखने लगेगी। 

आईलाइनर लगाने के बाद अब आईलैश कर्लर लेकर आईलैशज को कर्ल करें इससे लैशेज अपलिफ्ट हो जाएंगी और ये बड़ी आँखों का इल्यूजन क्रियेट करती हैं। अब आप चाहें तो मस्कारा लगा सकती हैं। इसके बाद हाईलाइटर लेकर आईज के इनर कॉर्नर पर और साथ ही अपने ब्रोबोन पर लगाएं ऐसा करने से अगर आपकी आँखें छोटी हैं तो वो बड़ी और सुंदर दिखेंगी। 

छोटी आँखों वाले लोगों को कभी भी मोटा आईलाइनर नहीं लगाना चाहिए इससे आँखें दबी-दबी तथा और भी छोटी दिखने लगती हैं। ऐसे में आप हमेशा पतली और विंग्ड आईलाइनर ही लगायें। इसके साथ ही आपको डार्क आईशैडो लगाना से भी बचना चाहिए, वरना ये आँखों को और भी छोटा दिखाते हैं। अगर आपकी आँखें छोटी हैं तो आप अपने आईब्रोज का शेप ऐसा रखें जिससे आंखों को अपलिफ्टेड लुक मिले, इससे आँखें खुली-खुली और बड़ी दिखती हैं।  

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *