Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद करियर के अवसर | Career opportunities after completing cosmetology course

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद करियर के अवसर

ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये आप हेयर, मेकअप और स्किन इनमें से की भी कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं। लेकिन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है इसे करने के बाद पको लग से की भी कोर्स करने की जरुरत नहीं होती है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में हेयर, मेकअप, स्किन और नेल्स इन सभी के बारे में पढाया जाता है। इस वजह से इसमें करियर के अवसर भी बाकि सभी कोर्सेज के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद आप ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद एक-दो नहीं बल्कि करियर के कई अवसर खुल जाते हैं।

इस लेख में को आखिर तक जरुर पढ़ें, यहां हम आपको कॉस्मेटोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में बताने वाले हैं।

स्किन स्पेशलिस्ट

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप एक स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। सभी स्किन क्लिनिक और सैलून्स में स्किन स्पेशलिस्ट की जरुरत होती ही है। इनका काम स्किन टाइप्स के बारे में जानकारी रखना और फिर उसी के हिसाब से स्किन ट्रीटमेंट, स्किन रिलेटेड समस्याओं को देखना फेशियल आदि करना स्किन स्पेशलिस्ट का काम होता है। स्किन स्पेशलिस्ट को स्किन की ए टू जेड नॉलेज होती है। स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या हो, कोई ट्रीटमेंट देना हो इन सारे कामों में ये माहिर होते हैं। बड़े-बड़े सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्किन क्लिनिक में इनकी बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है। 

मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आजकल हर किसी को होती है। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप फुल टाइम मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं अथवा फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट। छोटे से छोटे फंक्शन के लिये भी तैयार होते समय लोगों को एक मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत पड़ती है, जो कि ओकेजन और क्लाइंट के जरुरत के हिसाब से उन्हें उनका मनचाहा लुक दे सके। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बनने का विकल्प एवरग्रीन है।

हेयर स्टाइलिस्ट

एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट की जरुरत हर जगह होती है। चाहे छोटे-मोटे ब्यूटी पार्लर हो अथवा बड़े- बड़े ब्यूटी सैलून, शादी-ब्याह जैसे बड़े फंक्शन्स या फिर कोई गेट-टूगेदर, फिल्म इंडस्ट्री हो अथवा टीवी की दुनिया, फैशन इंडस्ट्री हो या फिर मीडिया हाउसेस हर जगह एक अच्छे और अपने काम में माहिर हेयर स्टाइलिस्ट की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। विदेशों में एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है। भारत में भी हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है। 

हेयर ड्रेसर

हेयर स्टाइलिस्ट का काम लोगों के बालों को अलग-अलग तरिके से स्टाइल कर के वालों को खूबसूरत दिखाना होता है। वहीं एक हेयर ड्रेसर का काम लोगों के बालों को उनके मन मुताबिक सही कट्स और आकार देने का होता है। हेयर ड्रेसर अपने काम में माहिर होते हैं अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मदद से ये क्लाइंट्स को हर बार नया हेयर कट और नया लुक देते हैं। अगर आपने हेयर ड्रेसर का कोर्स किया है तो आप बड़े-बड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं।

नेल टेक्निशियन

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में नेल्स के बारे में भी पढ़ाया जाता है। इस कोर्स करने के बाद आप सैलून और नेल स्टूडियो में नेल टेक्निशियन के तौर पर काम करके हर महिने हजारों रुपये कमा सकते हैं। नेल टेक्निशियन जरुर आजकल हर सैलून में और नेल स्टूडियो में होता है। ऐसे में नेल टेक्निशियन अथवा नेल आर्टिस्ट बनने का विकल्प आपके लिये बेहतरिन साबित हो सकता है। एक नेल आर्टिस्ट के लिये सबसे जरुरी होता है क्रिएटिव होना क्योंकि नेल आर्ट क्रिएटिवीटी से भरा काम होता है। 

स्पा जॉब

आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को स्ट्रेस और थकान बहुत ही ज्यादा हो जाता है और खुद को रीलेक्स करने और थकान मिटाने के लिये लोग स्पा और मसाज सेंटर्स में जाना पसंद करते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप स्पा में मसाज स्पेशलिस्ट अथवा स्पा मैनेजर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट

आप एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिये आप कुछ समय तक किसी ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के सहायक के तौर पर काम करें और कुछ सालों का अनुभव लेने के बाद आप एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बन के काम करना शुरु कर सकते हैं। 

मेकअप स्टूडियो खोल सकते हैं

अगर आपके पास पर्याप्त अनुभव और बजट है तो आप खुद का मेकअप स्टूडियो भी खोल सकते हैं। ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट का सपना होता है कि उनका अपना मेकअप स्टूडियो हो। अगर आपको लगता है कि आप भी उनमें से एक हैं तो फिर देर किस बात कि आजकल बहुत सारी सरकारी और गैर-सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो कि बहुत ही कम दरों पर लोगों को लोन उपलब्ध कराती है। आप चाहे तो इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना मेकअप स्टूडियों खोलने का सपना साकार कर सकते हैं। यहाँ मेकअप करने के साथ ही साथ आप स्टूडेंट्स को मेकअप क्लासेस भी दे सकते हैं।

https://www.meribindiya.com/hindi/how-to-start-your-beauty-parlour

ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट

आजकल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की तरह ही ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है। आप किसी भी ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के साथ जुड़कर काम कर सकते है या फिर फ्रीलांसर के तौर पर भी अपना खुद का काम शुरु कर सकते हैं। आजकल की ब्राइड्स को अपने शादी के हर एक फंक्शन के लिये नये-नये और कदम अलग हेयर स्टाइल चाहिए होता है, जिससे कि वो सबसे अलग दिख सके, और इसके लिये वो हजारों लाखों रुपये खर्च करने को तैयार रहती हैं। ऐसे में ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट बनने का ऑप्शन आपके लिये बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है। 

हेयर स्टूडियो

आप चाहे तो खुद का हेयर स्टूडियो भी खोल सकते हैं जहाँ हेयर्स से जुड़ी सारे काम जैसे स्टाइलिंग, कलरिंग, कटिंग्स और हेयर ट्रीटमेंट सब कुछ किया जाता हो। ऐसे जगह पर क्लाइंट्स का आना-जाना भी बहुत बड़े तादात में लगा रहता है। एक जगह पर हेयर से जुड़े सारे सर्विसेज का मिलना क्लाइंट्स के लिये भी खिफायती और समय की बचत करने वाला होता है। इन सभी सुविधाओं की वजह से वहाँ हर कोई आना चाहेगा।

सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आपको फिल्मों और टीवी के सेलेब्रिटी के साथ काम करने का मौका भी मिल सकता है। सेलेब्रिटीज को अलग-अलग ओकेजन और कपड़ों के हिसाब से हर बार अलग-अलग हेयर स्टाइल चाहिए होता है ऐसे में ज्यादातर एक्टर्स अपना पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट रखते हैं, जिससे लास्ट मूमेंट पर उन्हें किसी तरिके की परेशानी ना हो। इतना ही नहीं फैशन इंडस्ट्री, एडवर्टाइजिंग एजेन्सीज और मीडिया जगत में भी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट की जरुरत हमेशा बनी रहती है।

नेल स्टूडियो खोलना

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अन्तर्गत नेल आर्ट अथवा नेल डिजाइनिंग सीखने के बाद आप अपना खुद का नेल स्टूडियो खोल सकते हैं। यहाँ आप नेल से जुड़ी सारी सर्विसेज एक ही छत के नीचे दे सकते हैं। पिछले कुछ सालों में लोगों में अपने नेल्स को खूबसूरत दिखाने के लिये नेल आर्ट का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ा है। अलग-अलग मौकों और ओकेजन के हिसाब से लोग अलग-अलग नेल आर्ट कराते हैं।

फ्रीलांसर

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनको किसी के अंडर काम करना पसंद नहीं है अथवा 9 से 5 की जॉब करना आपके लिये संभव नहीं है तो आप फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट अथवा हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा है कि यहाँ काम के घंटे आप स्वयं तय कर सकते हैं। आप खुद ही अपने बॉस होते हैं। साथ ही आपके पास इस बात की आजादी होती है कि आप सप्ताह में कितने दिन और कितने घंटे काम करना चाहते है, ये सब पूरी तरिके से आप पर निर्भर करता है। इतना ही नहीं आजकल तो कई ऑनलाइन एप्प और वेबसाइट्स है जो कि फ्रीलांसर को हायर करते हैं, आप इनके साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं।

सैलून मैनेजर

ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा में मैनेजर के जॉब के लिये आवेदन कर सकते हैं। मैनेजर के पोस्ट के लिये ज्यादातर ऐसे कैंडिडट्स को ही वरियता दी जाती जो कि ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं अथवा इसे क्षेत्र से जुड़ा कोई कोर्स किया हो। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप इस काम के लिये योग्य उम्मीदवार हो सकते हैं।

बिजनेस

आप चाहें तो अपना खुद का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। आप अपने बजट के अनुसार खुद का ब्यूटी पार्लर या सैलून भी खोल सकते हैं और क्लाइंट्स को अपनी सेवायें दे सकते हैं। आजकल बहुत सारी सरकारी तथा गैर-सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो छोटे व्यवसायों के लिये बहुत ही किफायती दरों पर वित्तीय सहायता मुहैया कराती हैं। आप इनकी सहायता से अपना व्यवसाय शुरु कर सकते हैं लेकिन अपना बिजनेस शुरु करने से पहले किसी के साथ जुड़कर कुछ सालों का अनुभव जरुर ले लें जिससे कि आपको अपना काम शुरु करने में आसानी होगी।

विदेश में काम

यदि आपका विदेश में काम करने का सपना है तो किसी अच्छे ब्यूटी एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप विदेश में भी काम कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक ऐसा ही संस्थान है। यहाँ से कोर्स करने के बाद विदेश में काम करने का मौका और भी बढ़ जाता है। 

यूट्यूब ट्यूटोरिल्स शुरु कर सकते हैं

आप अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और वहाँ स्किन, मेकअप और हेयर से रिलेटेड वीडियोज पोस्ट कर सकते हैं। आप अपने यूट्यूब चैनेल के माध्यम से स्किन और हेयर के रख-रखाव और सही कॉस्मेटिक्स तथा मेकअप प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं। 

कॉस्मेटिक कम्पनी में काम कर सकते हैं

ऐसी कॉस्मेटिक कम्पनियाँ जो कि स्किन, हेयर और मेकअप से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती हैं। वहाँ ऐसे लोगों की जरुरत होती है, जिनको स्किन, हेयर और मेकअप की अच्छी नॉलेज हो। आप इन जहगों पर काम कर सकते हैं।

इसके अलावा कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप अपनी एकेडमी खोल सकते हैं। इमेज कंसल्टेंट, फैशन शो स्टाइलिस्ट, सेलेब्रिटीज के लिये पर्सनल स्टाइलिस्ट जैसे काम भी कर सकते हैं। इसके साथ ही मूवी, टीवी, मीडिया और एंटरटेनमेंट के फिल्ड से जुड़कर काम कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं। ब्यूटी कंटेंट क्रियेटर, ब्यूटी ब्लॉगर भी बन सकते हैं ब्यूटी एड वेलनेस फिल्ड में अपना करियर आसानी से शुरु कर सकते हैं। इसके साथ ही आप किसी भी ब्यूटी एकेडमी के साथ जुड़कर छात्रों को कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप, हेयर तथा स्किन के बारे में पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं।

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027.

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *