Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ब्राइडल मेकअप- दुल्हन की तैयारी की पूरी प्रक्रिया | Bridal Makeup- The complete process of preparation of the bride

ब्राइडल मेकअप- दुल्हन की तैयारी की पूरी प्रक्रिया | Bridal Makeup- The complete process of preparation of the bride

मेकअप की बात करें तो यह बहुत ही तरिके का होता है। लेकिन इन सब में सबसे खास होता है ब्राइडल मेकअप यानि की एक दुल्हन का मेकअप। ब्राइडल मेकअप  की बात करें तो ये भी कई तरिके के होते हैं कंटेम्पररी, क्लासिकल और ट्रेडिशनल। साथ ही थीम, कपड़ों और ब्राइड के चॉइस के हिसाब से भी ब्राइडल मेकअप अलग-अलग तरिके के होते हैं।

जैसे हिंदू ब्राइडल मेकअप, मुस्लिम और क्रिश्चीयन ब्राइडल मेकअप, इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में वहाँ के ट्रेडिशन और रीति-रिवाज के हिसाब से भी अलग-अलग तरिके का ब्राइडल मेकअप किया जाता है जिनमें बंगाली ब्राइडल मेकअप, सिख ब्राइडल मेकअप, महाराष्ट्रियन, साउथ इंडियन, गुजराती और कश्मिरी ब्राइडल मेकअप ते हैं और ये सभी एक-दूसरे से बहुत ही अलग-अलग होते हैं। 

आज इस लेख में हम आपको ब्राइडल मेकअप क्या होता है और उसे कैसे करते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, तो ब्राइडल मेकअप की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से जानने और समझने के लिये इस लेख को आखिर तक जरुर पढें। इसमें दुल्हन को तैयार करने की पूरी प्रकिया के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

Web: महिलाएं कम पैसा लगाकर करें इस बिजनेस की शुरुआत, महीने के कमाएं 50 -60 हजार रूपए

मेकअप की तैयारी

शादी वाले दिन ब्राइडल मेकअप करने से पहले आप एक बार ब्राइड का ट्रायल मेकअप करके जरुर देखें। ट्रायल मेकअप करने से आपको भी आइडिया मिल जाएगा और साथ ही ब्राइड को भी समझ  जाएगा। बहुत से सैलून, पार्लर अथवा मेकअप आर्टिस्ट इस स्टेप को अनदेखा कर देते हैं, जिससे के आखिरी समय पर कई बार बहुत ही गड़बड़ हो जाता है। कई बार ब्राइड को मेकअप पसंद नहीं तो की बार मेकअप आर्टिस्ट को सही मेकअप का अंदाजा नहीं लग पाता है। ऐसे सिचुएशन से बचने का सबसे सही उपाय है कि मेन फंक्शन से पहले एक बार होने वाली दुल्हन का मेकअप करके देख लें। 

ट्रॉली सेट करना

मेकअप आर्टिस्ट को ब्राइडल मेकअप के एक दिन पहले ही अच्छे से अपना मेकअप ट्रॉली सेट कर लेना चाहिए। इससे आप लास्ट मूमेंट पर कुछ भूलेंगे नहीं और ना ही कोई खास प्रोडक्ट छूटेगा।  

सीटीएम करें

सीटीएम यानि क्लींजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग, मेकअप शुरु करने से पहले इस प्रॉसेस को जरुर कर लें। पूरे चेहरे में अच्छे से मॉश्चराइजर की लेयर जरुर लगाएं। इससे स्किन में नमी बनी रहेगी और मेकअप करते समय स्किन ड्राई नहीं होगी। इसके बाद पूरे फेस पर प्राइमर को जरुर लगायें। प्राइमर स्किन और मेकअप के बीच एक बैरियर का काम करता है। यह मेकअप से होने वाले किसी भी तरह के दुष्प्रभाव से चेहरे को बचाता है और साथ ही साथ प्राइमर लगाने के बाद चेहरे के ओपन पोर्स को ये ब्लर आउट कर देता है जिससे की मेकअप के लिए स्किन एक कैनवस की तरह तैयार हो जाता है। इतना ही नहीं प्राइमर लगाने से मेकअप देर तक चेहरे पर टिका रहता है। 

कंसील करें

सीटीएम और प्राइमर लगाने के बाद गला स्टेप होता है पूरे स्किन को कंसील करना। इसमें सबसे पहले आँखों के नीचे होने वाले काले धब्बे, होंठो की आसपास की त्वचा को सही करना और साथ ही पिम्पल्स और अन्य किसी भी तरिके के स्कार और स्पॉट्स को छुपाकर पीरे स्किन को एकसार करना होता है। इसके लिये कंसीलर के साथ ही साथ जरुरत के हिसाब से कलर करेक्टर का यूज किया जाता है। इस प्रॉसेस को सही तरिके के साथ पूरा करने के बाद त्वचा का रंग इवेन हो जाता है और सारी अनइवेन स्किन छुप जाती है। 

बेस लगाना

चेहरे को कंसील करने के बाद अगला स्टेप होता है फाउंडेशन का यानि बेस लगाने का। फउंडेशन हमेशा स्किन के कलर से मैच करके या एक शेड लाइटर लगाना चाहिए। बेस कभी भी ना तो स्किन कलर से बहुत ज्यादा लाइट और ना ही डार्क होना चाहिए, इससे पूरा मेकअप खराब हो जाता है। फाउंडेशन को पहले थोड़ा सा लेकर फेस पर लगाना शुरु करें और जरुरत के हिसाब से इसे आप बिल्डअप कर सकते हैं। क बार ज्यादा प्रोडक्ट लेने से बचें वरना बाद में वो बरबाद होगा।

पूरे फेस पर अच्छे से बेस लगाने के बाद इसे पाउडर से सेट जरुर करना चाहिए। इससे बेस ज्यादा देर तक टिकने के साथ ही साथ फेस केकी नहीं दिखता है। फाउंडेशन को चेहरे पर रगड़े नहीं बल्कि ब्रश या फिर ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से लगाएं। ध्यान रहे कि फेस के साथ ही साथ आप गले पर भी फाउंडेशन जरुर लगाएं वरना चेहरे और गले के रंगत में फर्क साफ नजर आता है, जो देखने में बहुत ही ज्यादा खराब लगता है। इसके साथ ही हांथों की अनकवर्ड स्किन पर भी बेस लगायें जिससे कि चेहरे और गले के साथ एक समान दिखे।  

कॉंटूरिंग एंड हाईलाइटिंग

सके बाद बारी आती है फेस को कॉंटूर और हाईलाइट करने की, जिससे ब्राइड के चेहरे को सुंदर शेप मिलता है। इस प्रक्रिया में हाईलाइटर और कॉंटूर के मदद से फेस के हाईलाइटिंग प्वॉइंट्स को उभार दिया जाता है जिससे चेहरा स्कल्प्ड और सुडौल दिखता है।

आई मेकअप

बेस मेकअप को पूरा करने के बाद बारी आती है दुल्हन के आई मेकअप की। कुछ मेकअप आर्टिस्ट बेस लगाने से पहले आई मेकअप करना प्रेफर करते हैं और वहीं कुछ लोग बेस मेकअप करने के बाद आई मेकअप करते हैं। यह पूरी तरिके से मेकअप आर्टिस्ट और उनके मेकअप टेक्निक पर निर्भर करता है। ब्राइडल आई मेकअप में ज्यादातर स्मोकी आई मेकअप, कट क्रीज आई मेकअप किये जाते हैं जो कि दुल्हन के आउटफिट और ओवर ऑल मेकअप को ध्यान में रखकर किया जाता है। साथ ही आप आईब्रोज को शेप देना और बीच-बीच के खाली गैप्स को भी भरना ना भूलें वरना आई मेकअप अधूरा दिखेगा।  

लिप मेकअप

सबसे आखिर में लिप मेकअप करें। दुल्हन के कॉम्प्लेकशन को सूट करता और आउटफिट से मेल खाता लिप शेड लगाएँ। लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को लिपलाइनर से आउट लाइन कर लें, उसके बाद ही लिप शेड लगाएं। लिप शेड ऐसा होना चाहिए जो कि पूरे मेकअप को कॉम्लिमेंट करे और सुंदर दिखे। 

मेकअप पूरा करने के बाद सबसे आखिर में मेकअप फिक्सर का यूज जरुर करें जिससे कि मेकअप बिना खराब हे देर तक ब्राइड के चेहरे पर टिका रहे।

हेयर स्टाइलिंग

ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट अथवा हेयर स्टाइलिस्ट मेकअप से पहले ही हेयर कर लेते हैं और उसके बाद ही मेकअप करना शुरु करते हैं। हेयर स्टाइलिंग दुल्हन के फेस शेप को सूट करता हुआ ही होना चाहिए। किसी भी तरिके का हेयर स्टाइल कर देने से वो पूरे लुक को खराब कर देता है। ऐसे में हेयर स्टाइल करने से पहले ब्राइड के फेस शेप को ध्यान में रखकर ही कोई हेयर स्टाइलिंग करें। 

ड्रेपिंग

सबसे आखिर में ड्रेपिंग की जाती है। इसमें भी नये ट्रेंड के साथ साथ पुराने ट्रेडिशन को ध्यान में रखकर ड्रेपिंग की जानी चाहिए, फिर चाहे वो लहंगे का साथ दुपट्टा की ड्रेपिंग हो अथवा सारी की ड्रेपिंग। 

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता:

1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली ब्रांच का पता:

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *