वैसे तो खूबसूरत बालों की चाह हर किसी को होती है, और ये कोई नई चीज नहीं है बल्कि हमारे भारतीय संस्कृति में खासकर महिलाओं के लम्बे, काले और धने बालों को उनकी खूबसूरती का पर्याय माना गया है जो कि आज भी कायम है। यही वजह है कि चेहरे हाथों और पैरों को सुंदर बनाने के साथ ही साथ अब लड़कियों और महिलाओं को अपने मन के मुताबिक बाल भी चाहिए होते हैं, और इसके लिये ज्यादातर महिलाएं अब हेयर एक्यटेंशन जैसे ट्रीटमेंट लेती हैं।

हेयर एक्सटेंशन एक ऐसा परमानेंट ट्रीटमेंट है जिससे कि आप अपना मनचाहा हेयर स्टाइल, हेयर टेक्सचर और हेयर लेन्थ पा सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन के लिये आर्टिफिशियल या सिन्थेटिक हेयर और रियल ह्यूमन हेयर दोनों का ही प्रयोग क्लाइंट के बजट और डिमांड के अनिसार किया जाता है। मार्केट में कई प्रकार के हेयर एक्सटेंशन मौजूद हैं जैसे कि पैच, क्लिप में और विग के रुप मे भी कई तरिके के होते हैं जो कि यह कुछ महिनों से लेकर कुछ सालों तक चल सकते हैं। ये क्लाइंट के जरुरत के हिसाब से बनाये भी जाते हैं जो कि उनके फेस शेप और साथ ही साथ उनके नैचुरल हेयर टेक्सचर और कलर से मिलता जुलता होता है। हेयर टेक्निशियन हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं वो जो भी हेयर एक्सटेंशन यूज करें वो क्लाइंट के नैचुरल हेयर से पूरी तरह से मिलता जुलता हो। हेयर एक्सटेंशन ऐसा हो जो कि क्लाइंट के लुक को बेहतर बनाने के साथ ही साथ उसके बालों को नैचुरल दिखाए।
ब्यूटी इंडस्ट्री में कैरियर की संभावनाएँ । Career Prospects in Beauty Industry
अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ना चाहते हैं तो सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके आप इस फिल्ड में अपना पाँव जमा सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन का फिल्ड पिछले कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा बढ़ा है और आने वाले सालों में ये और भी बढ़ेगा। इस लेख में हम आपको सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स और इसमें मौजूद कैरियर के विकल्पों के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं, तो अगर आप इस फिल्ड में जाना चाहते हैं तो ये पूरा लेख जरुर पढ़ें।
सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स की अवधि
सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स की अवधि 1 दिन से लेकर 1 सप्ताह तक की हो सकती है। कोर्स की अवधि अलग-अलग एकेडमी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इतना ही नहीं सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन एक ऐसा कोर्स है जिसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों हा माध्यमों से सीख सकते हैं और दोनों मीडियम में कोर्स का समय लगभग समान होता है।
सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स में क्या सीखाते हैं
सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स वैसे तो दिल्ली एनसीआर में कई हेयर और ब्यूटी एकेडमी में करवाया जाता है, लेकिन मेरीबिंदिंया इंटरनेशन एकेडमी जिसकी एक मात्र शाखा है नोएडा में स्थित है। यहाँ से सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर एक्सटेंशन से जुड़ी हर एक बारिकी को बड़ें ही ध्यान से और हाईली ट्रेण्ड और कई सालों के अनुभवी प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा सीखाया जाता है।
सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स में छात्रों को प्रोडक्ट नॉलेज, यूजेज ऑफ हेयर एक्सटेंशन टूल्स, हेयर एक्सटेंशन से पहले बालों की पहचान, अलग-अलग प्रकार हेयर एक्सटेंशन के बारे में पूरी जानकारी जिसमें क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन, टेप-इन हेयर एक्सटेंशन, फ्यूजन हेयर एक्सटेंशन, वीव्स हेयर एक्सटेंशन, प्री-बॉन्डेड हेयर एक्सटेंशन तथा माइक्रो-लिंक हेयर एक्सटेंशन इन सबके के बारे में साथ ही उनको सही तरिके से लगाने का तरिका सीखाया जाता है। हेयर एक्सटेंशन के बाद ऑफ्टर केयर, शैम्पू, कंडिशनिग और कलरिंग ये सारी टेक्निक सीखायी जाती हैं। साथ ही साथ मेरीबिदिंया में सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स क्लाइंट हैंडलिंग, सैलून मैनेजमेंट जैसी कई चीजें भी कोर्स के तहत सीखायी जाती है।
हेयर एक्सटेंशन में कैरियर के विकल्प
मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी से सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी बड़े हेयर स्टूडियो में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही मार्केट में कई हेयर एक्सटेंशन बनाने वाली हेयर एंड कॉस्मेटिक कंपनीज हैं, जहाँ पर हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन की जरुरत होती है। इनका काम लोगों की जरुरत और डिमांड्स को जोनने के लिये मार्केट रिसर्च करना और उसके हिसाब से हेयर एक्सटेंशन बनाने में कंपनी के काम में सहायता करना होता है। इन सबके अलावा आप खुद का हेयर एक्सटेंशन सैलून अथवा क्लिनिक भी खोल सकते हैं।
नेल स्टूडियो की मार्केटिंग कैसे करें। How to Market Nail Studio
मीडिया और एटरटेंनमेट, मॉडलिंग तथा टीवी और फिल्मी दुनिया में अच्छे हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन की जरुरत बहुत ही बड़े लेवल पर होती है। इन जगहों पर काम के अनगिनत अवसर होते हैं। इतना ही नहीं आप टीवी और फिल्मों के सेलेब्रिटीज के साथ पर्सनल तौर पर जुड़ कर भी काम कर सकते हैं। आप एक ब्यूटी ब्लॉगर बनकर लोगों को अलग-अलग हेयर एक्सटेंशन के बारे में जानकारी देकर घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही हेयर एक्सटेंशन बनाने का खुद का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन की जरुरत भारत में तो है ही लेकिन कोर्स करने के बाद आप विदेशों में भी काम कर सकते हैं। विदेशों में भी हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन की जरुरत बहुत ज्यादा होती है ऐसे में वहाँ काम के अवसर भी ज्यादा होते हैं।
सैलून की इनकम कैसे बढ़ाएं?। How to Increase Your Salon Income?
अगर आप सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी की केवल एक ही शाखा है, जो कि नोएडा में स्थित है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी जो कि तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड मिल चुका है। टीवी की जानीमानी अभिनेत्री हिना खान द्वारा मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड से नवाजा गया है। बॉलिवुड और हॉलिवुड दोनों ही जगहों पर समान रुप से प्रसिध्द अभिनेता अनुपम खेर के द्वारा मेरीबिंदिंया को बेस्ट ब्यूटी एण्ड वेलनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ऑफ दी इयर का अवार्ड भी दिया गया है। साथ ही मेरीबिंदंया मेकअप एकेडमी नोएडा और दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। यहाँ कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट एकेडमी के द्वारा ही स्टूडेंट्स के प्रोवाइड करायी जाती है।
आईलैश टेक्नीशियन कैसे बने? । How to Become an Eyelash Technician?
मेरीबिंदिंया एकेडमी में सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही कराया जाता है, जिनके पास सालों का अनुभव होता है। इसके साथ ही कोर्सेस के दौरान यहाँ स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। क्लास साइज छोटी होने के वजह से यहाँ से कोर्स करने किये 3-4 महिने पहले से ही सीट्स की बुकिंग शुरु हो जाती है।
ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये। मेरीबिंदिंया में केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग कोने से छात्र ब्यूटी कोर्सेस करने के लिये आते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदंया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं। यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारी और किसी भी दूसरे कोर्स के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये नीचे दिये पते और फोन नम्बर्स पर सम्पर्क कर सकते हैं या फिर दिये गये पते के अनुसार एकेडमी में विजिट कर सकते हैं।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा का पता-
कॉल/ व्हाट्सएप्प नम्बर्स-9582133349, 8130520472
एकेडमी का पता: दूकान संख्या- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड-201301
Add Comment