क्या आपको नई-नई स्टाइल से बालों को संवारना अच्छा लगता है? क्या आपको अलग-अलग प्रकार की हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग करना बेहद पसंद है? और आप सोच रहे है कि आप हेयर ड्रेसर बन जाएं। मगर आपके मन में एक शंका है कि क्या हेयर ड्रेसर में आपको काम मिलेगा? कहीं ऐसा तो नहीं कि हेयर ड्रेसर आपके करियर के लिए भारी पड़ जाए। अब आपको इन सभी सवालों से घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम इस लेख में आपके इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं। साथ ही हम बताएंगे हेयर ड्रेसर बनकर आप कहां-कहां करियर बना सकते है।
हेयर ड्रेसर क्या होता है?
सबसे पहले जान लेते है कि हेयर ड्रेसर क्या होता है। बता दें, एक परफेक्ट हेयर ड्रेसर के पास हर प्रकार के बालों को हेयर स्टाइल, कटिंग, कलरिंग आदि करना का सुझाव होता है। हेयर ड्रेसर का काम होता है कि वह क्लाइंट के फेस अनुसार और उसकी ड्रेस के अनुसार क्लाइंट पर जो हेयर स्टाइल अच्छी लगे। वह हेयर स्टाइल बनाएं।
आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करके लैश टेक्नीशियन बने और लाखो कमाए
हेयर ड्रेसर बनने के बाद करियर ऑपर्च्युनिटी
यह एक ऐसा करियर विकल्प है, यहां आपको कभी-भी काम की कमी नहीं देखने को मिल सकती है। ऐसे समझ किसी भी प्रकार की पार्टी हो, हर कोई चाहता है कि वह ऐसा लुक हेयर स्टाइल रखें, जिससे लोग उसकी तारीफ करें। इसलिए हेयर ड्रेसर की डिमांड मार्केट हमेशा हाई रहती है। चलिए अब यह जानते है कि हेयर ड्रेसर के रूप में आप कहां-कहां वर्क कर सकते है।
1. फ्रीलांसर
हेयर स्टाइलिंग इन डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप फ्रीलांसर वर्क भी कर सकते है। इसके लिए आपके नेटवर्क काफी स्ट्रोंग होने चाहिए। आप हेयर स्टाइल, हेयर कटिंग, हेयर कलर आदि फ्रीलांस वर्क करके एक-एक क्लाइंट से 5 से 10 हजार आराम से कमा सकते है। ऐसे में यदि आप एक दिन में 5 से 6 क्लाइंट को डील करती है, तो आप दिन का 20 से 30 हजार तक आराम से कमा सकते है।
अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | How to Start your Own Beauty Parlor
2. जॉब
आप कोर्स के बाद किसी भी हेयर सैलून में काम करना चाहते है, तो यह भी आपके लिए सही है। आप फुल टाइम या फिर चाहे तो पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 20 से 30 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर एक्सीपीरिंयस के बाद आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।
3. बिजनेस
यदि आप खुदा का सैलून खोलना चाहते है, तो यह तो सबसे अच्छी बात है। इसके लिए आपको बस शुरुआती दिनों में ज्यादा-से-ज्यादा 1 से 2 लाख का निवेश करना होगा। उसके बाद आप प्रति दिन कम से कम 50-60 हजार कमा सकते है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course – Full Details
4. विदेश में जॉब
यदि आप विदेश में सैटल्ड होना चाहते है, तो आप हेयर ड्रेसर के रूप में विदेश में भी जॉब कर सकते है। इसके लिए आपको हेयर ड्रेसर का इंटरनेशनल कोर्स करना रहेगा, जो कि विदेश में आपको जॉब दिलवाने में आपकी मदद करेंगा। विदेश में जाकर जॉब करने पर आप शुरुआती महीने में 4 से 5 लाख रुपए प्रतिमाह कमा सकते है।
5. क्रूज में जॉब
हेयर ड्रेसर बनकर आप क्रूज पर जॉब कर सकते है। यहां हेयर ड्रेसर को काफी हाई सैलरी पै की जाती है। यहां आप शुरुआती दिनों में लगभग 2 से 3 लाख रुपए प्रति माह कमा सकते है।
नेल टेक्नीशियन कैसे बने? | How to Become a Nail Technician?
यहां आपने देखा कि हेयर ड्रेसर के लिए देश-विदेश में जॉब के साथ-साथ बिजनेस की भी काफी अच्छी-अच्छी ऑपर्च्युनिटी है। यदि आप हेयर ड्रेसिंग में अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा करियर साबित होगा।
हेयर ड्रेसर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें
हेयर ड्रेसर बनने के लिए हेयर ड्रेसिंग का डिप्लोमा कोर्स करें। यह कोर्स की ड्यूरेशन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 4 महीने की है। इन कोर्स में आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक की हेयर स्टाइलिंग, हेयर कटिंग, हेयर कमिकल आदि में अच्छे से ट्रैनिंग देकर स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट बनाया जाता है।
कहां से करें कोर्स
हेयर ड्रेसर बनने के लिए यदि आपको कोर्स करना है, तो आप दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स कर सकते हैं। बता दें, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपनी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और 100% प्लेसमेंट्स के लिए फेमस है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेस्ट ब्यूटी स्कूल के बहुत सारे अवॉर्ड मिले है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर मिलते है।
अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027