Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

जानिए कैसे सलाहकार फ़ूड डाइटिशियन बनकर लोगों को और संगठनों को सलाह दे सकते हैं? | Know How Consultants Can Advise People and Organizations by Becoming a Food Dietician?

जानिए कैसे सलाहकार फ़ूड डाइटिशियन बनकर लोगों को और संगठनों को सलाह दे सकते हैं? | Know How Consultants Can Advise People and Organizations by Becoming a Food Dietician?

आज के समय में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहते हैं। स्वाथ्य को ठीक रखने के लिए अच्छी चीजों का सेवन जरुरी है। अगर आहार से जुड़ी चीजों की जानकारी आपके पास में हैं, तो कोई भी बीमारी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। बहुत से लोग अपने आहार की जानकारी के लिए डाइटीशियन की मदद ले रहें हैं। डाइटीशियन स्वाथ्य संबंधी सभी तरह की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम करता है।

सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स और कैरियर की जानकारी

आज के समय में लोग डाइटीशियन बनकर अच्छा पैसा कमा रहें हैं। डाइटीशियन के क्षेत्र में करियर बनाना बहुत ही आसान है। किसी भी एकेडमी में दाखिला लेकर आसानी से इस कोर्स को किया जा सकता है। कोर्स को करने के बाद में मार्कशीट प्रदान किया जाता है जिससे आपकी विश्वसनीयता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। 

सलाहकार डाइटिशियन क्या होता है ? 

एक सलाहकार फ़ूड डाइटिशियन व्यक्तियों और संगठनों को किस तरह से संतुलित और सही तरीके का आहार प्रदान किया जाए इसकी जानकारी को प्रदान करता है। इसके साथ ही सलाहकार विशेषज्ञ आहार आवश्यकताओं, स्वास्थ्य स्थिति, और लक्ष्यों के अनुसार अलग – अलग तरह के आहार की योजना भी बनाता है। सलाहकार डाइटिशियन वजन का भी विशेष ध्यान देता है और जीवन शैली से जुड़ी कई तरह की अन्य जानकारियां प्रदान करता है।

ऐसे डाइटीशियन व्यक्ति के अनुसार आहार योजना बनने में भी हेल्प करता है। फ़ूड डाइटिशियन को इस क्षेत्र में आने के लिए पहले अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त करना होगा। डाइटिशियन का अनुभव जैसे – जैसे बढ़ता जाता है उसके हिसाब से ही उसका बिजनेस भी ग्रोथ करने लगता है। आइए अब आगे हम आपको बताते हैं कि एक डाइटिशियन का काम क्या होता है ?

Web: महिलाएं नेल आर्ट में बनाएं करियर और कमाएं 30 से 40 हजार रुपए 

व्यक्तियों को सलाह देना:

अगर फ़ूड डाइटिशियन की हम बात करें तो वह व्यक्तियों को सही तरीके से भोजन का सेवन और इससे जुडी चीजों के बारे में मार्गदर्शित करता है। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो वजन प्रबंधन, पुरानी बीमारियों या विशिष्ट आहार जैसी चीजों से जूझ रहें हैं। इन सभी की समस्या को खत्म करने का काम एक फ़ूड डाइटीशियन का काम होता है।

फ़ूड डाइटीशियन डिप्लोमा करने के बाद में व्यक्तियों को शुरुआत में किस तरह के आहार का सेवन करना चाहिए इसकी जानकारी भी प्रदान करते हैं। 

फ़ूड डाइटिशियन सलाह देने में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका 

फ़ूड डाइटिशियन का काम अस्पतालों, स्कूलों, निगमों और खाद्य सेवा प्रतिष्ठानों में जाकर लोगों को जागरूक करना होता है। डाइटिशियन अपने पढ़ाई के दौरान जो भी चीजें सीखें रहते हैं उसके माध्यम से नीतियां विकसित करने, कल्याण कार्यक्रम डिजाइन करने और प्रासंगिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए इन संस्थाओं के साथ सहयोग करते हैं।

परामर्श के क्षेत्र में डाइटिशियन की भूमिका 

फ़ूड डाइटिशियन बनने से पहले इसका कोर्स करना बहुत जरुरी है। एक फ़ूड डाइटिशियन लोगों की जीवन शैली और बेहतर कल्याण की दिशा में लोगों को मार्गदर्शित करता है।

फ़ूड डाइटिशियन के द्वारा दी गई जानकारी को फॉलो करने से लोगों के जीवनशैली पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है। यह आहार विशेषज्ञ पूरी तरह से स्वतंत्र होकर काम करते हैं। एक डाइटिशियन बनकर लोग आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स

भारत में वैसे तो न्यूट्रीशियन और डाइटीशियन का कोर्स बहुत सी एकेडमी करवाती हैं। इमसें से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। यहां पर स्टूडेंट को पेशेवर तरीके से कैसे इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं, इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। मेरीबिंदिया उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान करता है। यहां से कोर्स करने के बाद बाहर की कंपनियां सबसे ज्यादा स्टूडेंट को तवज्जो देती हैं। यहां पर करवाए जाने वाला डिप्लोमा कोर्स सबसे ज्यादा फेमस है।  इस कोर्स को करने के बाद 100% जॉब की गारंटी दी जाती है। 

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, 

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *