आज के समय में ब्यूटी से जुड़े कोर्सेज करके लोग महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप भी करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अभी सुनहरा मौका है। भारत के साथ – साथ विदेशों में स्टूडेंट इस कोर्स को करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस क्षेत्र में नौकरी की बहुत ज्यादा संभावना है। लोग अपने शक्ल के साथ – साथ बालों को भी खूबसूरत दिखाने के लिए तरह – तरह के तरकीब ढूंढते रहते हैं। ऐसे में हेयर एक्सटेशन का कोर्स उनके लिए सबसे बेस्ट है।
हेयर ड्रेसर का कोर्स किए हुए लोगों की मांग भारत के साथ – साथ विदेशों में भी काफी ज्यादा है। अगर आप भी हेयर एक्सपर्ट बनकर अपना करियर बनाने की सच रहे हैं तो मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं। एक हेयर एक्सपर्ट बनने से पहले कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरुरी है। आइए आज हम आपको हेयर एक्सटेंशन के मार्केटिंग के बारे में विस्तार से समझाते हैं।

हेयर एक्सटेंशन (Hair Extension)
आज के समय में हर महिला अपने बालों को लंबे और खूबसूरत दिखाना चाहती है। इसके लिए वह लाखों रुपए तक खर्च करने को तैयार है। बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिनकी बालों का ग्रोथ नहीं होता और बाल पतले होते हैं। ऐसे में उन्हें अपने बालों को खूबसूरत और स्टाइलिस्ट दिखाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसी समस्या की वजह से बहुत सी महिलाएं पार्टी या फंक्शन भी छोड़ देती हैं। अब महिलाओं की ऐसी समस्या को दूर करने के लिए हेयर एक्सटेंशन ही सबसे आसान उपाय है। हेयर एक्सटेंशन के जरिए महिलाओं के बालों को सुंदर और घना बनाया जा सकता है। हेयर एक्सटेंशन करवाने के लिए महिलाओं को हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट के पास में जाना पड़ेगा। hair extension kya hota hai जानने के लिए स्टूडेंट यह ब्लॉग पढ़े।
हेयर एक्सटेंशन (Hair Extension)
बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके बाल कम उगते हैं या फिर कुछ समय के बाद झड़ जाता है। इसकी वजह से उन्हें कई बार अपमान जनक महसूस होता है और हमेशा ऐसे लोग उदास से रहते हैं। कुछ लोग हैं जो बाल झड़ने की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते जो आगे चलकर काफी परेशानी का सबब बनता है।बहुत से लोग यह भी सोचते हैं कि बाल झड़ने से कुछ नहीं होने वाला है और इस समस्या को इग्नोर करते हैं। लेकिन यह कई बार खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए बालों की देखभाल करना जरुरी है। सिर पर अगर बाल है तो वह पुरुष और महिला दोनों के सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं। लेकिन जिनके बाल नहीं हैं उनके लिए हेयर एक्सटेंशन बहुत ही अच्छा है। permanent hair extensions price जानने के लिए स्टूडेंट गूगल पर जाएँ और सर्च करें।
कैसे करें बाल को लंबा : (How to make hair long)
हेयर एक्सटेंशन के अंतर्गत प्राकृतिक बालों को जोड़ने का काम किया जाता है। आज के समय में इस बाल को महिला या पुरुष दोनों में से कोई भी प्रयोग कर सकता है। इन एक्सटेंशन के लगाने की समयावधि भी अलग – अलग होती है। कुछ बालों की समयावधि एक साल होती है तो कुछ कम समय तक ही चलते हैं ऐसे में इनकी देखभाल करना बहुत जरुरी है। हेयर एक्सटेंशन में किसी भी व्यक्ति की उसके जरूरत के हिसाब से बालों को लगाया जाता है। अगर आप हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करते हैं तो इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। permanent hair extensions किये स्टूडेंट की काफी डिमांड है।
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स किए हुए स्टूडेंट की मांग सबसे ज्यादा फिल्म और फैशन जगत में सबसे ज्यादा है। आज के समय में बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने हेयर के लिए पर्सनल एक्सपर्ट हायर कर रखा है। हेयर एक्सटेंशन की वजह से बाजार में भी काफी कुछ बदलाव हुआ है क्योंकि हेयर से जुड़े प्रोडक्ट बाजारों में ही बिकते हैं।
क्या है भारत हेयर एक्सटेंशन मार्केट? (What is India Hair Extension Market?)
भारत में पिछले कुछ समय से हेयर एक्सटेंशन के क्षेत्र में कारोबार काफी बढ़ गया है। लोगों को इस क्षेत्र में नौकरियां भी काफी ज्यादा मिल रहीं हैं। एक रिसर्च की मानें तो इंडिया हेयर एक्सटेंशन एंड विग्स मार्केट का क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। साल 2028 तक इसका मार्किट बढ़कर 8.87% सीएजीआर तक पहुंच सकता है। भारत में हेयर एक्सटेंशन का कारोबार कई वजह से आगे बढ़ रहा है। इसमें किसी के लुक या हेयर स्टाइल को बदलने का सुविधाजनक और आसान तरीका प्रदान करना, किसी के मूल बालों में लंबाई, घनत्व या रंग जोड़ना, गंजे धब्बे छिपाना या बालों को पतला करना, या सांस्कृतिक और धार्मिक उद्देश्य शामिल है।
विदेशों की तरह ही भारत में हेयर एक्सटेंशन और विंग का प्रयोग काफी ज्यादा हो रहा है। भारत में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो बालों की लंबाई और घनत्व को बढ़ाने या हेयर स्टाइल में बदलाव के लिए इसका प्रयोग करती हैं। इसका उपयोग ऐसे समय में किया जाता है जब किसी महिला के बाल ज्यादा झड़ रहे हों। ऐसे में हेयर एक्सटेंशन और विग काफी मदद कर सकता है। आपके जानकारी के लिए हम बता दें कि भारत ही एक ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा विग और एक्सटेंशन को निर्यात करता है।
बाल एक्सटेंशन और विग भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत आता है। इसमें उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल की गुणवत्ता, उत्पादन प्रक्रिया और उत्पादों की लेबलिंग और पैकेजिंग की जांच की जाती है। इसके साथ ही भारतीय खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पास कॉस्मेटिक उत्पादों का प्रबंधन करने का अधिकार है, जिसमें बालों की देखभाल और स्टाइलिंग में लगे उत्पाद भी शामिल हैं। अगर आप मेकअप से जुड़े प्रोड्कट को बेच रहें हैं तो एफडीए के साथ पंजीकृत होना जरुरी है। इसके साथ ही गुणवत्ता का ठीक होना भी जरुरी है।
कैसे बनाएं हेयर एक्सटेशन के क्षेत्र में करियर (How to make a career in the field of hair extension)
अगर आप हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करके करियर बनाना चाहते है तो आपको 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स हाई डिमांडेड कोर्स में से एक है। इस क्षेत्र में करियर बनाकर स्टूडेंट अच्छा पैसा कमा सकते है। एक हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट का काम बालों के क्षमता को बढ़ाने का होता है। कई बार महिलाएं अपने बालों को छोटा करवा लेती हैं लेकिन उनको अपने ही बाल सही नहीं लगते ऐसे में एक हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट ही उनके बालों को खूबसूरत बनाने का काम करता है। स्टूडेंट हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करके अपना करियर किसी भी सैलून, ब्यूटी एकेडमी आदि जगह पर बना सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन की मार्किट वैल्यू (Market value of hair extensions)
मार्किट में भी हेयर एक्सटेंशन कोर्स किए हुए लोगों की काफी डिमांड है। ऐसे में यह कोर्स उन स्टूडेंट के लिए फायदेमंद हो सकता है जो ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स को करने के बाद में स्टूडेंट खुद का सैलून, हेयर एकेडमी आदि चीजें खोल सकते हैं।
हेयर एक्सटेशन कोर्स के बाद कहाँ बनायें करियर ? Where to make career after hair extension course?
हेयर टेक्निशियन : – हेयर एक्सटेशन कोर्स करके स्टूडेंट हेयर टेक्नीशियन बन सकते हैं। हेयर टेक्नीशियन की डिमांड भी इस समय खूब ज्यादा है।
सैलून में : – हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद स्टूडेंट सैलून में भी जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते है। भारत के सैलून में हेयर एक्सटेंशन कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।
खुद का खोलें सैलून :- हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद स्टूडेंट खुद का सैलून खोल सकते हैं। सैलून खोलने पर आसानी से महीने के 1 -2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद लगातार लोग सैलून खोल रहे हैं। ऐसे लोग आपके बालों में लंबाई और घनत्व के आधार पर एक नया लुक प्रदान करते हैं। आज के समय में हेयर एक्सटेंशन लगातार ग्रोथ करता हुआ कोर्स है। अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ज्वाइन कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आपको हेयर एक्सटेंशन के बारे में शुरुआत से जानकारी प्रदान की जाती है।
हमारे यहां हेयर के एक्सपर्ट टीचरों के द्वारा क्लासेज चलाई जाती हैं। यहां पर कोर्स करने के बाद में प्लेसमेंट भी आसानी से हो जाता है। आईबीई के द्वारा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को 5 बार पुरस्कृत भी किया गया है। अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेकर अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नोएडा या फिर दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित ब्रांच में जाकर दाखिला ले सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट 2 इंटरनेशनल कोर्सेज कर सकते हैं। इन इंटर्नशिप कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-
प्रश्न :- हेयर एक्सटेशन कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
उत्तर :- हेयर एक्सटेशन कोर्स में स्टूडेंट को हेयर एक्सटेंशन के लिए सही बालों का चुनाव कैसे करें, हेयर एक्सटेंशन के लिए कलर मैचिंग कैसे करें , हेयर एक्सटेंशन के लिए सही कैप्सूल लेआउट, सेक्शनिंग, और फ़ॉर्मेशन कैसे करें , हेयर एक्सटेंशन के लिए सही लेयर और कटिंग की टेक्नीक , हेयर एक्सटेंशन के बाद बालों को धोना, सुखाना, और कंडीशनिंग करना , हेयर एक्सटेंशन हटाने का तरीका हेयर एक्सटेंशन के लिए मार्केटिंग टिप्स आदि के बारे में ट्रेनिंग दिए जाता है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में क्या हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाया जाता है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है और कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी दिया जाता है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके कहाँ बनायें करियर ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके स्टूडेंट अलग – अलग जगह करियर बना सकते हैं। ऐसे में यह कोर्स उन स्टूडेंट के लिए फायदेमंद हो सकता है जो ब्यूटी इंडस्ट्री में आकर अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स को करने के बाद में स्टूडेंट खुद का सैलून, हेयर एकेडमी आदि चीजें खोल सकते हैं।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है। आज मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट भारत के बड़े सैलून में काम कर रहे हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाली एकेडमी में से एक है।