समय-समय पर हम सभी हेयर ड्रेसर के पास जरुर जाते हैं, चाहे हेयर कटिंग करानी हो, हेयर ट्रीटमेंट या फिर इससे जुड़ी कोई भी सर्विस लेने के लिये हमें हेयर ड्रेसर या हेयर एक्सपर्ट की जरुरत पड़ती ही है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में आपको मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेस कराये जाते हैं।
ये कोर्सेस शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में ही कराये जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी द्वारा कराये जाने वाली एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी देने के साथ ही साथ ही इस कोर्स को करने के बाद इससे संबंधित कैरियर के विकल्पों के बारे में भी बतायेंगे।
एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स क्या है
मेरीबिदिया एकेडमी द्वारा संचालित एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स कि तो इस कोर्स में आपको हेयर ड्रेसिंग से जुड़ी वो सारी एडवास लेवल की चीजें सीखाई जाती हैं जो कि एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बनने के लिये आना जरुरी होता है। एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स में वो सारी चीजें कवर की जाती हैं, जिसे सीखने के बाद आपको हेयर ड्रेसिंग से संबंधित कोई भी कोर्स अलग से करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आप एक प्रोफंशनल हेयर ड्रेसर के तौर पर अपना काम शुरु कर सकते हैं।
मेरीबिंदंया मेकअप एकेडमी में हेयर से जुड़ी सारी चीजों को प्रोफेशनल्स ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। इतना ही नहीं यहाँ आपको सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर के द्वारा ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स से सीखाया जाता है। इस कोर्स में ट्रेडिशनल और ट्रेंडी सारे टेक्निक को कवर किया जाता है। इसके साथ ही पोर्टोफोलियो शूट भी इस कोर्स का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पूरे कोर्स प्रोफेशनल्स के द्वारा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही करके छात्रों को सीखाया जाता है। यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस कराने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है।
एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स में क्या क्या कवर करते हैं
एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स में हेयर ड्रेसिंग से जुड़ी सारी एडवांस लेवल की चीजें सीखाई जाती है। कोर्स के अन्तर्गत स्टूडेंट्स को थ्यारी के साथ ही ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स दो लेवल में पूरा किया जाता है। लेवल वन में छात्रएं को जो सीखाया जाता है, उसमें–
प्रोडक्ट नॉलेज
मशीन नॉलेज
ट्रिकोलॉजी नॉलेज
हाइजिन एण्ड स्कैल्प नॉलेज
एडवांस हेयर थ्योरी
एडवांस कलर थ्योरी
ऑम्बरे टेक्निक
कलर वॉश टेक्निक
हेयर प्री-लाइटनिंग थ्योरी
लेवल वन पूरा करने के बाद टीचर्स लेवल टू की तरफ बढ़ते हैं जिसमें—
एडवांस हेयर कट
वॉल्यूमनाइजिंग हेयर कट
फेदर हेयर कट
लोवर स्टेप कट
स्टेप कट
रिर्वस 90 डिग्री कट
शैग कट
बॉब कट
ब्लंट कट
रिबॉण्डिंग टेक्निक
स्मूदनिंग टेक्निक
केराटिन टेक्निक
केरा-स्मूदनिंग टेक्निक
हेयर स्पा ट्रीटमेंट विद एम्पूल्ज एण्ड इनफ्यूज़न्स
ओला प्लेक्स टेक्निक
वेला प्लेक्स टेक्निक
आयरन कर्ल
ब्लो ड्राई (इन कर्ल्स एंड आउट कर्ल्स)
हेयर पंपिंग नॉलेज
अप्लाईंग हेयर एक्सटेशन टेम्पररी
एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स की अवधि
मेरीबिंदिया एकेडमी में कराये जाने वाले एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स की अवधि 120 दिनों की यानि 4 महीने की होती है। कोर्स से संबंधित सारी कक्षायें रोजाना 3 घंटे की होती है। जो कि सप्ताह के 5 दिन यानि सोमवार से शुक्रवार तक होती है। इसके साथ ही मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी में अगर आप किसी भी कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो यहाँ आपके पास वीकेंड क्लासेस की सुविधा भी दी जाती है। खासकर अगर आप वर्किंग हैं तो आपके पास वीकेंड क्लासेस चुन सकते हैं।
परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job
ये वीकेंड क्लासेस खासकर ऐसे छात्रों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिनको मेरीबिदिंया एकेडमी से कोर्स तो करना है लेकिन ऑफिस, कॉलेज या अन्य किसी वजह से उनके पास वीकडेज में समय नहीं होता है, ऐसे छात्र सप्ताहांत यानि शनिवार और रविवार को होने वाली कक्षाओं को चुन सकते हैं। मेरीबिंदिंया एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो अपने स्टूडेंट के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर तरह की सुविधा देने को प्रयासरत रहती है।
एडवांस हेयर ड्रेसिंग कोर्स करने के बाद करियर के विकल्प
एडवांस हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करने के बाद आप किसी भी हेयर सैलून में एक सीनियर हेयर ड्रेसर के हैसियत से काम कर सकते हैं। किसी भी ब्यूटी अथवा हेयर एकेडमी में आप एक एजुकेटर के तौर पर काम कर सकते हैं। यहाँ पर आप छात्रों को हेयर ड्रेसिंग के बारीकियों के बारे में सीखा सकते हैं। खुद का हेयर सैलून खोल सकते हैं। हेयर कटिंग तथा हेयर कलरिंग एक्सपर्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर ड्रेसिंग कोर्स पूरी करने के बाद आप ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते हैं। ब्यूटी पार्लर्स में भी हेयर ड्रेसर अथवा हेयर ड्रेसर की आवश्यकता होती है, यहाँ भी काम के बहुत ही मौके होते हैं। किसी भी सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं।
आप फिल्मों मे, टीवी में, मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भी एक अच्छे हेयर ड्रेसर की जरुरत होती है ऐसे में आपको यहाँ भी काम के अवसर मिल सकते हैं। इतना ही नहीं सेलेब्रिटीज के चाहे वो बड़े पर्दे से हो या छोटे पर्दे से उनके पर्सनल हेयर ड्रेसर भी बन सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी ब्यूटी सैलून में सैलून मेनेजर बन सकते हैं। मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिंया की ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है। आप चाहें तो अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते है, यहाँ आप लोगो को हेयर ड्रसिंग और हेयर केयर का टिप्स दे सकते है और एक ब्यूटी ब्लॉगर बनकर आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। अपना खुद का हेयर, मेकअप और कॉस्मेटिक का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। मेरीबिंदिया जैसी टॉप एकेडमी से एडवांस हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेशों में भी करियर के कई बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। आपके पास करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं।
इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | International Cosmetology Course Full Details
मेरीबिंदिंया में कराये जाने वाले सभी कोर्स आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही साध एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त भी है। यहाँ स्टूडेंट्स को अच्छी से सीखाया जाता सके इस बात का ध्यान रखते हुए क्लास साइज भी छोटा रखा गया है। साथ ही छात्रों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है। यहाँ से हेयर ड्रेसिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है। कोर्स करने के बाद स्टूडेट्स को लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड भी दिया जाता है जिससे कि आप कभी भी एकेडमी में आकर अपने कोर्स को दोबारा जब चाहें रिफ्रेश कर सकते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY