Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

मेकअप आर्टिस्ट में कैरियर कैसे बनायें | How to make a Career in Makeup Artist

मेकअप आर्टिस्ट में कैरियर कैसे बनायें | How to make a Career in Makeup Artist

मेकअप आर्टिस्ट बनना आजकल के युवाओं में एक हॉट कैरियर ऑप्शन बना हुआ है। ज्यादातर युवा यहा तक कि हाउसवाइफ और अन्य जॉब्स में लगे हुए लोग भी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और इसमें कैरियर बनाने की ख्वाहिश रखते हैं। कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अपनी बनी बनाई कैरियर को छोड़कर इस फिल्ड में आते हैं और सफल भी होते हैं। तो अगर आप भी नमें से एक हैं और आपको भी मेकअप आर्टिस्ट बनना है तो आज इस लिख में हम आपको मेकअप आर्टिस्ट में कैरियर कैसे बनायें? इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में देने वाले हैं।

ब्यूटी इंडस्ट्री में कैरियर की संभावनाएँ

अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लिये जरुरी मिनिमम क्वॉलिफिकेशन जरुर पूरी कर लें, जो कि 10वीं या 12वीं होती है। आप चाहे तो ग्रेजुएशन या फिर पोस्च ग्रेजुएशन के बाद भी मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर सकते हैं। मेकअप में अपना कैरिय बनाने से पहले आप बहुत जरुरी है कि आप क्वॉलिफिकेशन जरुर पूरी कर लें। इससे आपके लिये मेकअप इंडस्ट्री को वहाँ के काम को समझना ज्यादा आसान हो जाएगा। मेकअप कोर्स करने में कितना समय लगता है, इसकी अवधि कितनी होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स और मेकअप एकेडमी अथवा संस्थान चुन रहे हैं। मेकअप कोर्स कम से कम 10 दिन से लेकर अधिकतम 2 साल तक का हो सकता है। अलग-अलग मेकअप कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है।

अगर आप बिगनर हैं और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मेकअप का कोई बेसिक कोर्स करना होगा। बेसिक कोर्स करने के लिये आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी मेकअप एकेडमी, सैलून, ब्यूटी पार्लर जहाँ मेकअप कोर्स कराया जाता हो, इनमें एडमिशन ले सकते हैं। इतना ही नहीं आजकल कई एनजीओ तथा स्किल इंडिया जैसी सरकारी योजनाओं के तहत भी आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। इससे आपको मेकअप की सारी बेसिक जानकारी हो जाएगी। इतना ही नहीं आपको स्किन टाइप, कलर, अंडरटोन, फेस स्ट्रक्चर इन सबके बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आप चाहे तो एडवांस मेकअप कोर्स, कॉस्मेटोजी कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही आजकल लगभग सभी बड़े ब्यूटी इस्टीट्यूट और मेकअप एकेडमी में अलग से ब्राइडल मेकअप, एचडी मेकअप कोर्स, एयरब्रश मेकअप, परमानेंट मेकअप कोर्स जैसे कई मेकअप कोर्सेस कराए जाते है। आप इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

बेसिक स्किन केयर कोर्स की जानकारी और करियर की संभावनाएँ। Basic Skin Care Course Information and Career Prospects

मेकअप कोर्स पूरा करने के बाद किसी भी मेकअप आर्टिस्ट के लिये प्रैक्टिस सबसे ज्यादा जरुरी है। वो कहते हैं ना “प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट” तो बस अपने काम में परफेक्ट होने के लिये आप जितना ज्यादा से ज्यादा हो से प्रैक्टिस करें। लेकिन ज्यादातर लोग मेकअप कोर्स पूरा करते हीं काम के तलाश में निकल पड़ते हैं, जिसके लिये अनुभव की जरुरत पड़ती है। ऐसे में सबसे पहले तो आप किसी भी सैलून, मेकअप स्टूडियो या फिर ब्यूटी पार्लर को जॉइन करें और कुछ समय तक वहाँ सहायक के तौर पर काम करें। इससे आपको और भी ज्यादा सीखने तथा अपने स्किल्स को ब्रशअप करने का मौका मिलेगा। समय के साथ–साथ आपको अनुभव मिलने के साथ ही आप अपने काम में परफेक्ट और स्किल्ड भी जाएगें, जो कि आपके आगे के कैरियर के लिये बहुत ही जरुरी है।

आईलैश टेक्नीशियन कैसे बने? । How to Become an Eyelash Technician?

अब समय बहुत बदल चुका है एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के लिये आपके पास अब कई ऑप्शन्स मौजूद हैं ऐसे में यदि आप पहले से सारी चीजें तय कर लेते हैं तो आपके लिये आसानी होती है। एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको कहाँ और कैसे काम करना है, ये तय करना भी बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है। ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट, फैशन मेकअप आर्टिस्ट बनना है या फिर मीडिया मेकअप, किसी सैलून में या मेकअप स्टूडियो में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर फुल टाइम काम करना है या फिर फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बन कर ये सब भी पहले ही तय कर लें। इससे आपको अपने काम को और अच्छे से सीखने में आसानी हो जाएगी साथ ही आपको किसके साथ काम करना है और कैसा मेकअप आर्टिस्ट बनना है, यह भी क्लियर हो जाएगा।

नेल स्टूडियो की मार्केटिंग कैसे करें। How to Market Nail Studio

ये सारी सीढ़ियां पार करने के बाद अब समय आता है कि आप अपना एक अच्छा पोर्टोफोलियो बनायें। एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये सबसे जरुरी है आप अपना एक बेहतरिन पोर्टोफोलियो तैयार करें इसके लिये प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की मदद ले सकते हैं। आप जब भी कोई मेकअप करें, तो काम पूरा होने के बाद उसकी तस्वीरें लेना ना भूलें और हो सके तो वीडियोज भी जरुर लें। ये आपके काम को दर्शाने में सहायक होगा। आप केवल बोलकर लोगों ये नहीं बता सकते कि आप एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, ऐसे में एक प्रोफेशनल पोर्टोफोलियो होना आपके लिये बहुत ही जरुरी है, जिसे देखकर लोगों को आपके प्रीवियस काम का पता चल जाता है। आप कितना अच्छा मेकअप करते हैं ये आपका पोर्टोफोलियो देखकर ही लोगों को पता चल जाएगा, जिससे काम मिलने मे आपके लिये हेल्पफुल होता है।  

आज के समय में जो दिखता है वही बिकता है का कॉन्सेप्ट बहुत ज्यादा चलता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सोशल मीडिया ऐसे में आप सोशल मीडिया प्रेशेंस को हल्के में बिल्कुल भी ना लें। जितना हो सके अपने काम को सोशल मीडिया के सहारे अपने काम को लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करें। आजकल शॉर्ट विडियोज और रील्स का जमाना है, आप अपने काम को इन तरिकों से सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों दिखा सकते हैं।

सैलून की इनकम कैसे बढ़ाएं?। How to Increase Your Salon Income?

अगर आप खुद का मेकअप स्टूडियो खोलना चाहते हैं, ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट या फिर फ्रीलांस के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो मेकअक के साथ ही आपको मार्केटिंग कैसे करते हैं ये भी पता होना चाहिए। किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए उसकी मार्केटिंग करनी पड़ती है। एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये आप अपनी मार्केटिंग स्किल्स डेवलप करें और अपने काम की ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करें। नेटवर्किंग को भी कमतर ना समझें।

एक सफल हेयर ड्रेसर कैसे बने?। How to Become a Successful Hairdresser?

खासकर शादी-ब्याह जैसे मौकों में, जहाँ सारा काम ही इसी पर आधारित होता है। वेडिंग प्लानर, फोटोग्राफर, कैटरिंग और डेकोरेशन वाले तक ये सब एक-दूसरे से नेटवर्किंग के माध्यम से जुड़े होते हैं। ऐसे व्यवयासिक मौकों का एक व्यापारी के तौर पर लाभ लेने में हिचके नहीं, विशेष कर तब जब आप भी इस बिजनेस का हिस्सा हों या फिर बनना चाहते हों। एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको इन सभी पहलुओं पर भी गौर करने और समय के साथ इन पर काम करने की जरुरत होती है। तभी आप एक सक्सेसफुल मेकअप आर्टिस्ट बन सकेगें। इसके अलावा खुद को हमेशा प्रेजेंटबल दिखाने के लिये अपने ड्रेसिंग सेंस, कम्यूनिकेशन स्किल तथा ओवर ऑल पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दें।

ऊपर बताई गई सभी तरिकों का उपयोग करें। इसके बाद आपको एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने से कोई भी रोक नहीं सकता हैं।

अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो भारत की नम्बर वन मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते हैं। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी में कई लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मेकअप कोर्सेस उपलब्ध हैं, आप अपने इच्छा अनुसार इनमें एडमिशन ले सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *